विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने दी उगादि, नवरेह, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चैती चांद की बधाई

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने दी उगादि, नवरेह, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चैती चांद की बधाई
उगादि के अवसर पर बना एक विशेष प्रसाद
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने उगादि, गुड़ी पडवा, चैत्र शुक्लादि और चैती चांद के पवित्र अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि ये पर्व देश की एकता और विविधता के संदेश को मजबूत करेंगे।

राष्ट्रपति का बधाई संदेश
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ये पारंपरिक पर्व बसंत ऋतु और नर्व वर्ष के प्रतीक हैं। ये हमारी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं कामना करता हूं कि ये उल्लासपूर्ण त्योहार हमारे लिये खुशहाली लाए और देश के वृहद और विविधतापूर्ण स्वरूप और एकता के संदेश को मजबूती प्रदान करे।’’

उपराष्ट्रपति का बधाई संदेश
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस मौके पर बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि ये त्योहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशियां लाए।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘ मैं उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादी और चैती चांद के पावन अवसर पर हमारे देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ये त्योहार पारंपरिक नये वर्ष की शुरूआत के प्रतीक हैं। ये त्योहार हमारे देश की समग्र संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उगादि, नवरेह, गुड़ी पड़वा, चैती चांद, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, Ugadi, Gudi Padwa, Chaiti Chand, President Pranab Mukerjee, Vice President Hamid Ansari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com