विज्ञापन

Jai Hanuman मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म का नया पोस्टर, देखकर नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

ये फर्स्ट लुक पोस्टर भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स की जबरदस्त शुरुआत का इशारा करता है, जहां हमारी अपनी पौराणिक कहानियों की जड़ें गहरी बसेंगी और दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो यूनिवर्स जन्म लेगा.

Jai Hanuman मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म का नया पोस्टर, देखकर नजरें नहीं हटा पाएंगे आप
जय हनुमान का नया पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

जय हनुमान में पुष्पा के मेकर्स माइथ्री मूवी मेकर्स का साथ देने आ रहे हैं कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी और हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा. यह तगड़ा कोलैबरेशन धमाकेदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाला है. जब से माइथ्री मूवी मेकर्स की 'जय हनुमान' अनाउंस हुई है तब से ही लोग इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं. प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) की ये अगली फिल्म है और खास बात ये है कि 'हनुमान' की सुपरहिट सक्सेस के बाद इसका क्रेज और बढ़ गया है. इस बार बजट भी बड़ा है, स्केल भी जबरदस्त है और सबसे बड़ी बात हनुमान जी का ऐसा रूप बड़े पर्दे पर देखने मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा. 

जैसे ही देश में गुड़ी पड़वा की धूम है, फिल्म के मेकर्स ने इस खास मौके पर एक जबरदस्त नया पोस्टर रिलीज कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.'जय हनुमान' की टीम ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए सभी को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है - "आप सब को गुढी पाडवा शुभकामनाएं  ✨ टीम #JaiHanuman की ओर से सभी को #GudiPadwa की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻❤️‍🔥

इस पावन अवसर पर भगवान राम के प्रति हनुमान जी की अटूट भक्ति हमारे दिलों में साहस, करुणा और संतुलन की ज्योत जलाए. 🪔 @shetty_rishab @PrasanthVarma @MythriOfficial @ThePVCU"

ये फर्स्ट लुक पोस्टर भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स की जबरदस्त शुरुआत का इशारा करता है, जहां हमारी अपनी पौराणिक कहानियों की जड़ें गहरी बसेंगी और दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो यूनिवर्स जन्म लेगा. प्रोड्यूसर्स नवीन येरनेनी और वाई. रवि शंकर, जो अपनी बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं, ने भरोसा दिलाया है कि जय हनुमान में जबरदस्त प्रोडक्शन वैल्यू और बेमिसाल टेक्निकल स्टैंडर्ड देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com