Pradosh vrat 2024: देवों के देव महादेव (Mahadev) का प्रिय प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. इस समय मार्गशीर्ष माह चल रहा है, ऐसे में इस माह में प्रदोष व्रत करने का विशेष महत्व होता है, यह व्रत माता पार्वती (Maa parvati) और भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होता है और कहते हैं कि इस दिन अगर सच्चे मन से व्रत किया जाए और कुछ उपाय किए जाएं तो इससे महादेव और मां गौरी की कृपा आप पर बनी रहती है और घर में सुख शांति समृद्धि के साथ ही तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस महीने त्रयोदशी तिथि कब पड़ेगी और इस तिथि पर आपको कौन से उपाय करने चाहिए.
कब से शुरू हो रहा है खरमास, जानें इस दौरान कौनसे काम किए जाते हैं और कौनसे नहीं
मार्गशीर्ष माह में कब आएगा प्रदोष व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 28 नवंबर को पड़ेगी, जिसकी शुरुआत 28 नवंबर को सुबह 6:23 पर होगी और इसका समापन 29 नवंबर को सुबह 8:39 पर होगा. यह मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत है, इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में शाम 5:24 से लेकर 8:06 तक रहेगा. यह प्रदोष तिथि इस बार गुरुवार को पड़ रही है, इसलिए इसे गुरु प्रदोष भी कहा जाता है.
मार्गशीर्ष माह की दूसरी प्रदोष तिथि
मार्गशीर्ष माह की दूसरी प्रदोष तिथि हिंदू पंचांग के अनुसार, 12 दिसंबर को की जाएगी, जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर को रात 10:26 पर होगी और इसका समापन 13 दिसंबर को रात 7:40 पर होगा, उदया तिथि के अनुसार प्रदोष व्रत 12 दिसंबर को ही किया जाएगा. ऐसे में मार्गशीर्ष माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर आप व्रत करना चाहते हैं और कुछ उपाय करके महादेव और मां पार्वती को खुश करना चाहते हैं, तो आप इन चीजों को फॉलो कर सकते हैं-
त्रयोदशी तिथि पर करें ये उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को सफेद रंग बहुत पसंद होता है, ऐसे में अगर आप प्रदोष व्रत कर रहे हैं तो इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे से 5:30 बजे के बीच स्नान करने के बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है. यदि आप अपने करियर में तरक्की करना चाहते हैं तो महादेव की पूजा में सफेद वस्त्र पहनने के साथ ही गरीब लोगों को सफेद वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से करियर के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होती है और चंद्र दोष की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को लेकर परेशान चल रहे हैं और अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें, ऐसा करने से वैवाहिक रिश्तों में मधुरता आती है और पति-पत्नी के बीच जो भी अनबन और झगड़ा हैं वह भी खत्म होते हैं.
अगर आप धन संबंधी समस्या से परेशान हैं और लाख कोशिशें के बाद भी आर्थिक स्थिति सुधर नहीं रही है और कर्ज भी बढ़ता जा रहा है, तो त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने के साथ इस दिन शिवलिंग पर केसर और शक्कर अर्पित की जाए, तो इससे धन संबंधी समस्याएं खत्म होती है और महादेव भी प्रसन्न होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं