शाही महल परिसर में स्थित है यह मंदिर (प्रतिकात्मक तस्वीर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र दंत अवशेष मंदिर के दर्शन किए, जहां महात्मा बुद्ध के दांत रखे गए हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बारिश के बीच मंदिर पहुंचे और वहां पुष्पांजलि अर्पित की.
मंदिर ने जगह को दिलाई पहचान
कैंडी श्रीलंका के राजाओं की अंतिम राजधानी थी और मुख्य रूप से इस मंदिर की वजह से यूनेस्को द्वारा इसे एक विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया है.
मालवत्ते और असगिरिया नामक दो बौद्ध संप्रदाय के भिक्षुक इस मंदिर के भीतरी कक्ष में दैनिक रूप पूजा का आयोजन करते हैं. पूजा का आयोजन दिन में तीन बार क्रमश: सुबह, दोपहर और शाम को किया जाता है. हर बुधवार को इन पवित्र अवशेषों को सुगंधित फूल मानुमुरा मंगलया से बने सुगंधित पानी से प्रतीकात्मक स्नान कराया जाता है. इसके बाद इस पवित्र जल को, जिसे चंगाई की शक्तियों से युक्त माना जाता है को, श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.
तमिल ईलम के लिबरेशन टाइगर्स द्वारा किए गये बम विस्फोटों ने इस मंदिर को 1998 में बहुत क्षति पहुंचाई थी लेकिन हर बार इसकी मरम्मत कर इसे इसका मूल स्वरूप प्रदान कर दिया गया.
An architectural wonder housing shared religious heritage. PM @narendramodi arrives at the Temple of the Sacred Tooth Relic in Kandy pic.twitter.com/tniJBnuOA4
— Gopal Baglay (@MEAIndia) May 12, 2017
मंदिर ने जगह को दिलाई पहचान
कैंडी श्रीलंका के राजाओं की अंतिम राजधानी थी और मुख्य रूप से इस मंदिर की वजह से यूनेस्को द्वारा इसे एक विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया है.
मालवत्ते और असगिरिया नामक दो बौद्ध संप्रदाय के भिक्षुक इस मंदिर के भीतरी कक्ष में दैनिक रूप पूजा का आयोजन करते हैं. पूजा का आयोजन दिन में तीन बार क्रमश: सुबह, दोपहर और शाम को किया जाता है. हर बुधवार को इन पवित्र अवशेषों को सुगंधित फूल मानुमुरा मंगलया से बने सुगंधित पानी से प्रतीकात्मक स्नान कराया जाता है. इसके बाद इस पवित्र जल को, जिसे चंगाई की शक्तियों से युक्त माना जाता है को, श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.
तमिल ईलम के लिबरेशन टाइगर्स द्वारा किए गये बम विस्फोटों ने इस मंदिर को 1998 में बहुत क्षति पहुंचाई थी लेकिन हर बार इसकी मरम्मत कर इसे इसका मूल स्वरूप प्रदान कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Buddhist Temple, बौध मंदिर, Prime Minister Narendra Modi, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Sri Lanka, श्रीलंका, Sacred Tooth Relic, पवित्र दंत अवशेष मंदिर, Kandy, कैंडी