पारसी नया साल (Parsi New Year) को खोरदाद साल (khordad sal), जमशेदी नवरोज ( Jamshed-i Nowruz), नवरोज (Nowruz) और पतेती (Pateti) नाम से भी जाना जाता है. साल 2019 में इस नए साल को 17 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है. हर साल पारसी न्यू ईयर 17 अगस्त को ही मनाया जाता है. पारसियों के लिए यह नया साल बेहद ही खास होता है. क्योंकि बाकि धर्मों से उलट पारसी धर्म में ज्यादा त्योहार नहीं होते. पारसियों के साल में तीन मुख्य त्योहार होते हैं. पहला खोरदाद साल (khordad sal), दूसरा भगवान प्रौफेट जरस्थ्रु का जन्मदिन और तीसरा 31 मार्च (ईरान में पारसियों का न्यू ईयर).
Janmashtami 2019: जन्माष्टमी कब है? 23 या 24 अगस्त, जानिए यहां
पारसी धर्म में एक साल 360 दिन का होता है बाकि का 5 दिन वो लोग 'गाथा' करते हैं. गाथा का अर्थ है अपने पूर्वजों को याद करने का दिन. पारसी लोग नया साल शुरू होने का जश्न मनाने के 5 दिन पहले से ही पूर्वजों के लिए पूजा-पाठ करते हैं. ये लोग रात में 3.30 बजे खास पूजा-अर्चना करते हैं. जिस तरह हिंदू धर्म में श्राद किए जाते हैं ठीक उसी तरह पारसी इन 5 दिनों के दौरान अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा करते हैं.
आज के दिन पारसी समुदाय के लोग अग्नि मंदर (आगीयारी) में जाकर पूजा-पाठ करते हैं. वहीं, ईरान के कुछ हिस्सों में रहने वाले पारसी नया साल 31 मार्च को मनाते हैं.
दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, हर मिनट कमाती है 50 लाख, जानिए इस लिस्ट में कहां हैं अंबानी परिवार
अमिताभ बच्चन, काजोल, शरद पवार और मेधा कुलकर्नी ने भी सभी लोगों को पारसी नव वर्ष की बधाई दी.
यहां देखिए नवरोज यानी पारसी नए साल के मैसेजेस (Pateti wishes)...
नए पत्ते आते हैं, वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है
हम यूं ही नवरोज नहीं मनाते
पारसी धर्म में यह त्योहार प्राकृतिक बदलाव से आता है
Happy Parsi New Year!
पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नववर्ष का इंतजार,
लाए खुशियों की बारात,
ऐसी हो नवरोज की परम्परागत शुरुआत
Happy Parsi New Year!
दोस्तों नवरोज आया,
अपने साथ नया साल लाया,
इस नए साल में आओ,
मिलकर सब गले और,
मनाएं नवरोज दिल से.
Happy Parsi New Year!
वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार,
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है नवरोज का त्योहार,
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
Happy Parsi New Year!
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,
मीठी बोली से करते,
सब एक दूजे का दीदार,
चलो मनाएं नवरोज इस बार
Happy Parsi New Year!
पारसी नवरोज मंगलमय हो,
नव-वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश, हर दिन आए,
आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष,
इसी शुभकामनाओं के साथ,
पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं