
Papmochani Ekadashi 2025 Date: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. वहीं, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी (Papmochani Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि पापमोचिनी एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने और उनके नाम का उपवास करने से भक्त सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं और उन्हें सुखी जीवन मिलता है.
इस बार पापमोचनी एकादशी 25 व 26 मार्च, दोनों दिन मनाई जा रही है. सामान्य जन आज यानी मंगलवार, 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत कर रहे हैं. वहीं, वैष्णव पापमोचिनी एकादशी (Vaishnav Ekadashi 2025) का व्रत बुधवार, 26 मार्च को रखा जाएगा. ऐसे में कुछ खास बातों को ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है. शास्त्रों में पापमोचिनी एकादशी के दिन कई काम करने से मनाही की गई है. आइए जानते हैं वो कौन से काम हैं जिन्हें माता लक्ष्मी और श्रीहरि विष्णु को समर्पित पापमोचिनी एकादशी पर करने से बचना चाहिए-
पापमोचनी एकादशी पर भूलकर न करें ये गलतियां
- शास्त्रों के मुताबिक, पापमोचनी एकादशी के दिन चावल नहीं खाने चाहिए. माना जाता है कि इस दिन चावल खाने से घर में दरिद्रता आती है. ऐसे में जो लोग पापमोचनी एकादशी का उपवास नहीं भी कर रहे हैं, उन्हें भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.
- इस दिन मसूर की दाल, गोभी, गाजर, शलजम, बैंगन, पालक के सेवन से भी बचना चाहिए.
- पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी पूजा का विधान है. ऐसे में इस दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
- इस दिन बाल और नाखून काटने से मनाही होती है.
- पापमोचनी एकादशी का व्रत सच्ची श्रृद्धा के भाव से रखा जाता है. ऐसे में इस दिन झूठ बोलने और किसी अन्य व्यक्ति पर झूठे आरोप लगाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो सकती हैं.
- पापमोचनी एकादशी के दिन घर की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें. मां लक्ष्मी को सफाई प्रिय है. गंदे स्थान पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
- शास्त्रों के अनुसार, एकादशी के दिन मांस और मदिरा का सेवन करने से नरक की प्राप्ति होती है. इस दिन लहसुन-प्याज का सेवन करने से भी बचें.
- इन सब से अलग पापमोचनी एकादशी के दिन सूर्यास्त के समय सोने से परहेज करें. शास्त्रों के मुताबिक, सूर्यास्त के समय घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में इस समय व्यक्ति को नहीं सोना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं