विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया शुरू

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया शुरू
फाइल फोटो
नयी दिल्ली: कंप्यूटर से ड्रॉ के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा 2016 के लिए तीर्थयात्रियों के चयन की प्रक्रिया का काम से शुरू हो गया। प्रक्रिया की शुरूआत करने वाले केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने बताया कि कंप्यूटर से ड्रॉ निकाले जाने के बाद चयनित व्यक्तियों को एसएमएस और ईमेल के जरिए सूचना दी जाएगी।

जून में शुरू होगी यात्रा...
विदेश राज्य मंत्री ने बताया, ‘‘हम नामों का चयन नहीं करेंगे, यह कंप्यूटर करेगा। यह विदेश मंत्रालय का पारदर्शिता के साथ हर काम करने का प्रयास है। हमने हज के लिए भी यही काम किया है और हमारा प्रयास यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।’’ कैलाश मानसरोवर यात्रा की चार महीने की यात्रा अवधि जून से शुरू हो रही है।

2,400 आवेदन सही पाए गये...
मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व) प्रदीप रावत ने बताया कि उन्हें इस साल 2,600 आवेदन मिले थे जिसमें से 2,400 सही पाए गये। सूची में 87 डॉक्टर भी हैं। 60-60 यात्रियों का 18 जत्था लिपुलेख दर्रे होकर जाएगा जबकि 50-50 यात्रियों के सात जत्थे नाथू ला मार्ग से होकर जाएगा। पूर्व में इसे दुसाध्य माना जाता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलाश मानसरोवर यात्रा, तीर्थयात्रा, ऑनलाइन ड्रॉ, Kailash Mansarovar Pilgrimage, Teerthyatra, Online Draw
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com