विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

कैलाश मानसरोवार यात्रा पर संशय, तैयार‍ियों के लिए नहीं बचा समय

कैलाश मानसरोवार यात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के अधिकारियों को भी लॉकडाउन के चलते यात्रा के समय से शुरू होने पर संशय है.

कैलाश मानसरोवार यात्रा पर संशय, तैयार‍ियों के लिए नहीं बचा समय
Kailash Mansarovar Yatra: लॉकडाउन के चलते इस दुर्गम यात्रा पर संशय बना हुआ है
नई दिल्ली:

उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे के जरिए होने वाली वार्षिक कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) की तैयारियों के अभी तक शुरू न हो पाने के कारण इसके समय से आरंभ होने को लेकर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं.

मानसरोवर तीर्थयात्रा हर साल जून के दूसरे सप्ताह तक शुरू हो जाती है और इसके लिए तैयारियां भी दो महीने पहले आरंभ हो जाती हैं लेकिन कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार को कम करने के लिए लागू लॉकडाउन ने इस प्रक्रिया में विलंब कर दिया है.

यात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के अधिकारियों को भी लॉकडाउन के चलते यात्रा के समय से शुरू होने पर संशय है.

KMVN के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने कहा कि अगर यात्रा को भारत और चीन सरकारों की तरफ से अनुमति मिल भी जाती है तो समय से यात्रा शुरू करने के लिए तैयारियों के वास्ते नोडल एजेंसी के पास वक्त पर्याप्त नहीं है.

उन्होंने कहा, "अगर यात्रा जून में शुरू होगी तो पैदल मार्ग पर पड़ी बर्फ हटाने के लिए बहुत देर हो गई है."

अधिकारी ने कहा कि बूंदी शिविर से लेकर लिपुलेख दर्रे तक के 35 किलोमीटर लंबे पूरे मार्ग पर बर्फ पड़ी हुई है और उसे हटाने में एक पखवाडे़ से ज्यादा का समय लगेगा.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा यात्रा को आयोजित करना केवल भारत सरकार के हाथ में नहीं है और इसके लिए चीन सरकार की मंजूरी भी चाहिए.

KMVN के अलावा पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस भी मानसरोवर यात्रा की तैयारियों में शामिल रहते हैं लेकिन इस बार किसी भी एजेंसी को अब तक विदेश मंत्रालय से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिले हैं और अब तक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kailash Mansarovar Yatra, Coronavirus, कैलाश मानसरोवर यात्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com