विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

हरियाली तीज पर्व पर श्रद्घालुओं की सुविधा के मद्देनजर वृन्दावन में वाहनों का प्रवेश वर्जित

हरियाली तीज पर्व पर श्रद्घालुओं की सुविधा के मद्देनजर वृन्दावन में वाहनों का प्रवेश वर्जित
फाइल फोटो
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगामी पांच अगस्त को हरियाली तीज पर्व के चलते वृन्दावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर आने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो 4 अगस्त से 7 अगस्त तक लागू रहेगा।

यहां देश-विदेश से श्रद्घालु आते हैं...
नगर मजिस्ट्रेट राम अरज यादव ने आज यहां बताया कि हरियाली तीज पर वृन्दावन के मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्घालु यहां आते हैं, इसलिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

बनाए गए हैं अतिरिक्त पार्किंग स्थल...
उन्होंने बताया कि शहर में हर तरफ से प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां से वे अन्य कई विकल्पों के माध्यम से मंदिरों तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाली तीज के बाद सप्ताहांत के चलते रविवार तक यही व्यवस्था लागू रहेगी।

श्रावणी तीज और कजली तीज भी कहते हैं इसे...
उल्लेखनीय है कि हरियाली तीज उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जो मुख्य तौर पर स्त्रियों द्वारा मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार पर्व यह श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इसे हरितालिका तीज, श्रावणी तीज और कजली तीज भी कहा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाली तीज, तीज पर्व, कजली तीज, वृन्दावन, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, Hariyali Teej, Teej Festival, Kajli Teej, Vrindavan, Banke Bihari Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com