
मलमास मेले में पूजा-अर्चना करते हुए नीतीश कुमार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के राजगीर में मलमास मेला शुरू हो गया है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेले का उद्घाटन किया
मलमास मेले को अब राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म के लिए यह 'मलमास मेला' काफी बड़ा महत्व रखता है और यहां मलमास के मौके पर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है, जिससे आने वाले श्रद्धालुओंको और सुविधाएं मिलेंगी.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सप्तधारा और ब्रह्म कुंड में तीर्थ पूजन की आरती में भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों की सुविधाओं के लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च की, जिसके जरीए राजगीर के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो सकेगी.
इस समारोह में स्वामी चिदात्मन जी महाराज के साथ कई साधु-संत उपस्थित रहे. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति, अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

इस अवसर पर राजगीर पंडा समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह और शाल भेंट कर उनका स्वागत किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं