Nautapa 2024: गर्मी की तपिश ने तपाकर रख दिया है. चढ़ता तापमान (Temprature) बर्दाश्त से बाहर हो रहा है लेकिन अभी नौतपा पूरा बचा है. ज्येष्ठ माह में 9 दिनों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलता है. इसे ही नौतपा (Nautapa) कहते हैं. हर साल मई और जून के बीच ये समय आता है और कई परेशानियां बढ़ा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार नौतपा कब पड़ने वाला है और सूर्य देव (Sun) को प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए...
साल का पहला बड़ा मंगल है इस दिन, हनुमान जी की इस विधि से करेंगे पूजा तो भक्तों के कष्ट होंगे दूरइस बार कब पड़ेगा नौतपा
हिंदू पंचांग में बताया गया है कि इस बार 25 मई की सुबह 03.16 बजे सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे, जहां 08 जून की दोपहर 01.16 बजे तक रहने वाले हैं. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ऐसे में नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी, जो 2 जून तक रहेगी.
नौतपा में सूर्य देव को प्रसन्न कैसे करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब नौतपा पड़ता है तो विधि-विधान से सूर्यदेव की उपासना करने से कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत होती है और जीवन में प्रसन्नता आती है. हर रोज सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्य को अर्घ्य दें. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता आती है और ऊर्जा बनी रहती है.
नौतपा में दान
नौतपा के 9 दिनों में दान करने का जिक्र भी हिंदू धर्म में किया गया है. इस दौरान जरूरतमंद और राहगीरों को पानी पिलाना सबसे शुभ माना जाता है. आप चाहें तो जगह-जगह प्याऊ भी लगवा सकते हैं. ऐसा करना अत्यंत शुभ माना जाता है. नौतपा में शरबत, दूध, दही, छाछ का दान करना शुभ फलदायी माना जाता है. इसके साथ ही आप चाहें तो मौसमी फलों का भी दान कर सकते हैं. जरूरतमंदों को खरबूजा, तरबूज, आम और गुड़ या चीनी दान कर सकते हैं. ऐसा करने से सूर्य देव की असीम कृपा प्राप्त होती है. जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजनNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं