विज्ञापन

Narad Jayanti 2025 date : मई महीने की इस तारीख को है नारद जयंती, यहां जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

देवर्षि नारद को श्रुति-स्मृति, इतिहास, पुराण, व्याकरण, वेदांग, संगीत, खगोल-भूगोल, ज्योतिष और योग जैसे कई शास्त्रों का विद्वान माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल नारद जयंती कि तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है...

Narad Jayanti 2025 date : मई महीने की इस तारीख को है नारद जयंती, यहां जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
इस दिन आप अगर दान करते हैं तो आपको इसका पुण्य फल प्राप्त होगा. 

Narad Jayanti kab hai 2025 : हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष तिथि को नारद जयंती का पर्व मनाया जाता है.  मान्यता इसी तिथि पर नारद मुनि का जन्म हुआ था.  आपको बता दें कि नारद मुनि ब्रह्मा के पुत्र माने जाते हैं. यह देवताओं और असुरों के बीच संवाद का काम करते हैं. देवर्षि नारद को श्रुति-स्मृति, इतिहास, पुराण, व्याकरण, वेदांग, संगीत, खगोल-भूगोल, ज्योतिष और योग जैसे कई शास्त्रों का विद्वान माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल नारद जयंती कि तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है...

May Ekadashi 2025 tithi : मई में कब-कब है एकादशी तिथि जानिए यहां पूजा मुहूर्त और महत्व

नारद जयंती तिथि - Narad Jayanti Date

नारद जयंती 13 मई को मनाई जाएगी. आपको बता दें कि प्रतिपदा तिथि  12 मई, 2025 को 10:25 पी एम बजे से शुरु होगी जिसका समापन  14 मई, 2025 को 12:35 ए एम पर समाप्त हो जाएगा. 

नारद जयंती शुभ मुहूर्त 2025 - Narad Jayanti auspicious time 2025

  • ब्रह्म मुहूर्त 04 बजकर 04 मिनट ए एम से 04 बजकर 46 मिनट ए एम तक
  • प्रातः सन्ध्या 04 बजकर 25 ए एम से 05 बजकर 28 मिनट ए एम तक
  • अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 46 मिनट ए एम से 12 बजकर 40 मिनट पी एम तक
  • विजय मुहूर्त  02 बजकर 29 मिनट पी एम से 03 बजकर 23 मिनट पी एम तक
  • गोधूलि मुहूर्त  06 बजकर 58 मिनट पी एम से 07 बजकर 19 मिनट पी एम तक
  • सायाह्न सन्ध्या 06 बजकर 59 मिनट पी एम से 08 बजकर 02 मिनट पी एम तक
  • अमृत काल  12 बजकर 14 ए एम, मई 14 से 02 बजकर 01 मिनट  ए एम, तक (14 मई)
  • निशिता मुहूर्त 11 बजकर 52 मिनट पी एम  से 12 बजकर 34 मिनट ए एम, तक (14 मई)

नारद जयंती पर क्या करें - What to do on Narad Jayanti

इस दिन आप अगर दान करते हैं तो आपको इसका पुण्य फल प्राप्त होगा. माना जाता है इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने से पुण्य फल प्राप्त होता है. साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा भी करना चाहिए, इसे इससे जीवन में सुख समृद्धि आती है. 

कौन है नारद मुनि -  Importance of Sage Narad in Sanatan Dharma

  • आपको बता दें कि नारद मुनि ऐसे हैं जिनके हाथ में किसी तरह का अस्त्र नहीं है.  इनके एक हाथ में वीणा और एक में वाद्य यंत्र होता है. 
  • नारद मुनि देवताओं और असुरों के बीच संदेशवाहक के रूप में काम करते हैं. इस दिन को पत्रकार दिवस के रूप में भी लोग मनाते हैं. 
  • आपको बता दें कि नारद मुनि ऐसे हैं, जो सभी लोकों में वास करते हैं. इनकी सवारो बादल है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: