विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2019

गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली से पाक के ननकाना सहिब तक होगा नगर कीर्तन!

‘कीर्तन दरबार’ का आयोजन 21 सितंबर को आई पी स्टेडियम में किया जाएगा जहां कमेटी के स्कूलों के 1100 बच्चे ‘शबद’ सुनायेंगे और ‘कीर्तन’ का आयोजन करेंगे.

गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली से पाक के ननकाना सहिब तक होगा नगर कीर्तन!
नई दिल्ली:

दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधन निकाय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब (Nankana Sahib) तक विशाल ‘नगर कीर्तन' जुलूस निकालने की योजना बना रहा है. ननकाना साहिब गुरू नानक देवजी की जन्मस्थली है.

उड़ते प्लेन में हुआ छेद, अंदर से ऐसे गिरने लगे थे लोग, भयावह था मंजर

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली कमेटी ने पाकिस्तान उच्चायोग को पत्र लिख कर गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के आयोजकों के साथ बैठक कराने की मांग की है ताकि सभी तैयारियों और अन्य जरूरी औपचारिकतायें समय पर पूरा कर ली जाएं. पत्र में कहा गया है कि कमेटी की योजना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रकाश पर्व को ऐतिहासिक बनाने की है.

PoK में अभी नहीं खुलेगा शारदा मंदिर कॉरिडोर, पाकिस्तान ने बताई ये वजह

सिरसा ने कहा, ‘कीर्तन दरबार' का आयोजन 21 सितंबर को आई पी स्टेडियम में किया जाएगा जहां कमेटी के स्कूलों के 1100 बच्चे ‘शबद' सुनायेंगे और ‘कीर्तन' का आयोजन करेंगे.

इस मौके पर गुरू नानक देव के जीवन पर आधारित एक विशेष लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा.

VIDEO: लोकतंत्र का साथी गुरुद्वारा बंगला साहिब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com