विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

नायर सर्विस सोसायटी चाहता है कि सबरीमाला मंदिर की परम्पराओं का पालन हो

नायर सर्विस सोसायटी चाहता है कि सबरीमाला मंदिर की परम्पराओं का पालन हो
फाइल फोटो
कोट्टयम (केरल): केरल के प्रभावशाली समुदाय की संस्था नायर सर्विस सोसायटी (एनएसएस) ने माकपा नीत एलडीएफ सरकार के इस रूख का विरोध किया है कि सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र वर्ग की महिलाओं को प्रवेश दिया जाए. सोसायटी का कहना है कि इसकी परम्पराओं और रिवाजों का पालन किया जाना चाहिए.

चंगनचेरी में सोसायटी के मुख्यालय में वाषिर्क सम्मेलन के दौरान इसने कहा, ‘‘यह भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी चिंता की बात है.’’ नायर सर्विस सोसायटी (एनएसएस) ने पिछले वर्ष नवम्बर में उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार के रूख का जिक्र किया. यंग लॉयर्स एसोसिएशन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर रजस्वला महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर सवाल खड़े किए थे लेकिन राज्य सरकार ने सभी महिलाओं के प्रवेश का पक्ष लिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सबरीमाला मंदिर, भगवान अयप्पा मंदिर, Sabarimala Temple, Lord Ayyappa Temple, नायर सर्विस सोसायटी, Nair Service Society