विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2018

Nag Panchami: शिव भक्तों के लिए बड़ा खास दिन, नाग पंचमी के इन मैसेजेस से दें उन्हें शुभकामनाएं

नाग पंचमी (Nag Panchami) को लेकर एक और मान्यता प्रसिद्ध है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में से सर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है. 

Nag Panchami: शिव भक्तों के लिए बड़ा खास दिन, नाग पंचमी के इन मैसेजेस से दें उन्हें शुभकामनाएं
Happy Nag Panchami: शिव भक्तों को यहां से भेजें नाग पंचमी की शुभकामनाएं
नई दिल्ली: इस बार नाग पंचमी (Nag Panchami) 15 अगस्त (15 August) को है. शिव भक्त स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ इस बार भगवान शिव के गले के हार की भी पूजा करेंगे. हिंदू धर्म में इस त्योहार की बहुत मान्यता है. इस दिन सांपों को दूध पिलाने और उनकी पूजा करने की प्रथा है. नाग पंचमी को लेकर एक और मान्यता प्रसिद्ध है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में से सर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है. 

आखि‍र क्यों सिर्फ नागपंचमी पर ही खुलते हैं इस शिव मंदिर के कपाट?

कुंडली दोष या ज्योतिष शास्त्र मानने वालों के लिए यह त्योहार बहुत मायने रखता है. इस दिन ये सभी भक्त शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं या फिर आस-पास मौजूद सांप के बिल के पास दूध रखकर आ जाते हैं. वहीं, कई लोग इस दिन घर में ही नाग प्रतिमा की पूजा करते हैं. दूध, घी, दही, फूल और चंदन को प्रतिमा पर चढ़ाते हैं. 

Nag Panchami 2018: 15 अगस्‍त को है नाग पंचमी, जानिए क्‍या करें और क्‍या नहीं?

अगर आपके परिवार और दोस्तों में भी ऐसा सिव भक्त हो तो उसे यहां दिए गए खास नाग पंचमी के मैसेजेस से उन्हें इस दिन बधाई जरूर दें. 

भोले नाथ के प्‍यारे हैं नाग देवता, 
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके, 
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!!
Happy Nag Panchami 


क्‍या है नागों को दूध चढ़ाने का महत्‍व? 
1ja71cko

नाग पंचमी

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से, 
होंगे भोले बाबा बहुत खुश, 
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप, 
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!!! 
नाग पंचमी की शुभकामनाएं 
u8mmageg

नाग पंचमी

सावन का आया भक्‍तों महीना है, 
नाग पंचमी का त्‍योहार है, 
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, 
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!!! 
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
edoio7l

नाग पंचमी

गले में शिव शंभू के विराजे नाग, 
अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को, 
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग 
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!!! 
Happy Nag Panchami 
vba7h6ag

नाग पंचमी

नाग देवता करें आपकी रक्षा, 
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा, 
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात!!!
cu0c3o1o

नाग पंचमी

देवादिपति महादेव का हैं आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
365ik80o

नाग पंचमी

सावन के महीने में अंजना सिंह का आया 'नागराज' पर दिल, बोलीं- बलम मोरे इलायची के दाना...देखें Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com