
Surya Grahan myths : चंद्रग्रहण के बाद अब लोगों को 29 मार्च को लगने वाले साल के पहले सूर्य ग्रहण का इंतजार है.हर बार ग्रहण लगने के पहले कई तरह की कहानियां लोगों से सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. ऐसे में समझ नहीं आता है किस बात पर विश्वास किया जाए और किस पर नहीं. इसलिए आज हम आपको यहां पर सूर्य ग्रहण से जुड़े कुछ मिथक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है.
कब है 2025 में अक्षय तृतीया, क्या है सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
सूर्य ग्रहण से जुड़े मिथक क्या हैं - What are the myths related to solar eclipse?
- किसी भी गर्भवती स्त्री को इस समय ग्रहण देखने को मना किया जाता है.ऐसा मानना है कि ग्रहण देखने से गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.
- हालांकि मेडिकल साइंस में भी सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती को बाहर निकलने से मना किया जाता है. लेकिन ऐसा गर्भवती स्त्री को तभी करना चाहिए जब ग्रहण का असर उनके इलाके में हो.
- अगर आपको फिर भी डर लगता है, तो इस समय योग और ध्यान का सहारा लीजिए. इसके अलावा भोजन बनाने और खाने की भी मनाही होती है.
- आपको बता दें कि ग्रहण से जुड़े नियम तभी लागू होते हैं, जब ग्रहण आपके देश में नजर आए.
कहां-कहां नजर आएगा साल का पहला सूर्य ग्रहण 2025 - Where will the first solar eclipse of the year 2025 be visible
- साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो सिर्फ नॉर्थर्न क्यूबेक, ईस्टर्न और नॉर्थर्न कनाडा,नॉर्थईस्टर्न यूनाइटेड स्टेट्स, अफ्रीका का कुछ हिस्सा, साइबेरिया, कैरिबन और यूरोप में देखा जा सकेगा.
आपको बता दें कि साल 2025 में 4 ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें से 2 चंद्र और 2 सूर्य होंगे. साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लग चुका है. बाकी के ग्रहण किस-किस तारीख में लगेंगे जानिए यहां...
- पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च शनिवार के दिन लगेगा और यह चैत्र शुक्ल पक्ष की अमावस्या का दिन होगा.
- दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर रविवार के दिन लगेगा और यह अश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या का दिन होगा.
- 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर रविवार के दिन लगेगा और यह अश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या का दिन होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं