विज्ञापन

कब है 2025 में अक्षय तृतीया, क्या है सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

इस दिन दान करना, सोना और वाहन खरीदना अच्छा होता है. आइए जानते हैं इस साल अक्षय तृतीया किस दिन है, पूजा विधि और सोना खरीदने का शुभ समय क्या है.

कब है 2025 में अक्षय तृतीया, क्या है सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक है.

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष (shukl paksh) की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. अक्षय तृतीया को किए जाने वाले शुभ काम की अक्षय फल प्राप्ति होती है. इस दिन दान करना, सोना और वाहन खरीदना अच्छा होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल अक्षय तृतीया किस दिन है, पूजा विधि (Akshaya Tritiya puja vidhi) और सोना खरीदने का शुभ (right time to purchase gold on Akshaya Tritiya ) समय क्या है.

चैत्र नवरात्रि में कब है अष्टमी, यहां जानिए पूजा विधि और तिथि

अक्षय तृतीया कब है 2025 - When is Akshaya Tritiya in 2025

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 मिनट से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 मिनट पर समाप्त होगी. हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है इसलिए अक्षय तृतीया का पूजन 30 अप्रैल को होगा.

अक्षय तृतीया सोना खरीदने का शुभ समय -  Akshaya Tritiya auspicious time to buy gold

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक है. जबकि पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है. 

अक्षय तृतीया का महत्व - Significance of Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया ऐसी तिथि है जिस दिन आप कोई भी शुभ कार्य किसी समय बिना मुहूर्त (tritya muhurat 2025) के कर सकते हैं. क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त (abujh muhurat) रहता है. इस दिन आप किसी नए काम की शुरूआत, विवाह, मुंडन (mundan) आदि कर सकते हैं. यह तिथि बहुत फलदायी माना जाता है. 

तृतीया तिथि (tritya tithi) सौभाग्य एवं सफलता प्रदान करती है. इस दिन आप अगर सोना खरीदने में सक्षम नहीं हैं, तो फिऱ मिट्टी का मटका या फिर पीतल की वस्तु, पीली सरसों भी खरीद सकते हैं साथ ही, इस दिन आप नए मटके की पूजा कर सकते हैं. इससे घर में सुख-शांति का आगमन होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: