विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

Mumbai : नवरात्र और छठ पूजा के लिए BMC ने शुरू कीं तैयारियां, ये मिलेंगी सुविधाएं

Chhath Puja 2023: मुंबई में 82 छठ पूजा स्थल हैं और स्थानीय निकाय सभी स्थलों पर सफाई और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे.

Mumbai : नवरात्र और छठ पूजा के लिए BMC ने शुरू कीं तैयारियां, ये मिलेंगी सुविधाएं
Mumbai News: छठ पूजा के लिए BMC कर रही हैं ये तैयारियां.

Maharashtra:  बृहन्मुंबई महानगर पालिक (बीएमसी) नवरात्रि उत्सव मंडलों को अनुमति देने के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम' की सुविधा देगी और छठ पूजा स्थलों की साफ- सफाई और अन्य सुविधाएं (facilities for chhath puja) भी सुनिश्चित करेगी. बीएमसी ने 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव और अगले महीने होने वाली छठ पूजा (chhath puja 2023) के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बुधवार को एक परिपत्र जारी किया, जिसमें सभी जानकारियां दी गई है कि छठ घाट पर किस तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. जानिए छठ पूजा के लिए BMC कर रही है  कैसी तैयारियां.

Latest and Breaking News on NDTV
  • महाराष्ट्र के उपनगरीय संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की अध्यक्षता में बीएमसी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद परिपत्र जारी किया गया है.
  • परिपत्र के अनुसार, बीएमसी नवरात्रोत्सव मंडलों को अनुमति देने के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम' लागू करेगी, देवी की मूर्तियों के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब स्थापित करेगी, विसर्जन स्थलों पर बिजली की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी.
  • मुंबई में 82 छठ पूजा स्थल हैं और स्थानीय निकाय सभी स्थलों पर सफाई और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा.
  • परिपत्र में कहा गया कि बीएमसी पूजा स्थलों पर चिकित्सा सुविधाओं और एंबुलेंस के अलावा कपड़े बदलने के लिए कमरे की सुविधा भी प्रदान करेगी.
  • बैठक में निकाय के अधिकारियों के साथ-साथ बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट), मुंबई पुलिस, यातायात पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए थे.
Latest and Breaking News on NDTV

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com