वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर की लाइव आरती और दर्शन के लिए मोबाइल एप

वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर की लाइव आरती और दर्शन के लिए मोबाइल एप

फाइल फोटो

भगवान बांकेबिहारी के भक्त शीघ्र ही उनका लाइव दर्शन और आरती मोबाइल एप के जरिए कर सकेंगे। इसके लिए मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) एक मोबाइल एप बनवा रहा है।
 
एमवीडीए उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि इस एप पर मथुरा-वृन्दावन-ब्रज के सभी मंदिरों के लोकेशन, इतिहास, महात्म्य, दर्शन-समय और पहुंचने मार्ग के बारे में भी सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
 
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा एप
उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु अपने वाहनों के लिए पार्किंग-स्थान की जानकारी भी इस एप के जरिए पा सकेंगे। साथ ही एप में होटलों, टैक्सी सेवा और रेलगाड़ियों के रूट और टाइमिंग की जानकारी भी रहेगी।
 
उन्होंने बताया कि यह एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। इस एप की एक अन्य विशेषता यह होगी कि एकबार डाउनलोड करने के बाद यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com