विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2016

वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर की लाइव आरती और दर्शन के लिए मोबाइल एप

वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर की लाइव आरती और दर्शन के लिए मोबाइल एप
फाइल फोटो
भगवान बांकेबिहारी के भक्त शीघ्र ही उनका लाइव दर्शन और आरती मोबाइल एप के जरिए कर सकेंगे। इसके लिए मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) एक मोबाइल एप बनवा रहा है।

एमवीडीए उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि इस एप पर मथुरा-वृन्दावन-ब्रज के सभी मंदिरों के लोकेशन, इतिहास, महात्म्य, दर्शन-समय और पहुंचने मार्ग के बारे में भी सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा एप
उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु अपने वाहनों के लिए पार्किंग-स्थान की जानकारी भी इस एप के जरिए पा सकेंगे। साथ ही एप में होटलों, टैक्सी सेवा और रेलगाड़ियों के रूट और टाइमिंग की जानकारी भी रहेगी।

उन्होंने बताया कि यह एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। इस एप की एक अन्य विशेषता यह होगी कि एकबार डाउनलोड करने के बाद यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांकेबिहारी मंदिर, वृंदावन, मोबाइल एप, लाइव आरती, Banke Bihari Temple, Vrindavan, Mobile App, Live Aarti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com