विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ह्यूस्टन में शानदार कार्यक्रम आयोजित

अमेरिका के ह्यूस्टन में गैर-लाभकारी संगठन श्री सीता राम फाउंडेशन (एसएसआरएफ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों ने भाग लिया.

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ह्यूस्टन में शानदार कार्यक्रम आयोजित
America Sita Ram Program : पूरे आयोजन स्थल में भारत के राष्ट्रीय ध्वज और भगवान राम के झंडे लगाए गए.

ह्यूस्टन (अमेरिका) : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अमेरिका के ह्यूस्टन में गैर-लाभकारी संगठन श्री सीता राम फाउंडेशन (एसएसआरएफ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों ने भाग लिया.

शनिवार को समारोह की शुरुआत भजनों के साथ हुई. इसके बाद सुंदरकांड पाठ, राम लीला, राम भजन हुए, विशेष रूप से तैयार की गई वेदिका में हवन किया गया तथा भगवान राम का पट्टाभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई तथा अयोध्या से विशेष तौर पर लाए गए प्रसाद के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

पूरे आयोजन स्थल में भारत के राष्ट्रीय ध्वज और भगवान राम के झंडे लगाए गए थे.

श्री सीता राम फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा, ‘भगवान राम की कृपा से चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद हमने हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया और मनमोहक पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा निकाली जिसमें श्रद्धालुओं, पुजारियों और प्रमुख नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस प्रकार से भगवान राम की 500 साल बाद वापसी का जश्न मनाया गया.'

फाउंडेशन ग्रेटर ह्यूस्टन क्षेत्र में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक प्रमुख थिएटर में राम लीला, दशहरा-दिवाली उत्सव और वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन करता है.

वर्मा ने कहा, ‘चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी, अमेरिकी नागरिक और सभी मंदिरों के पुजारी आदि पहुंचे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com