विज्ञापन
Story ProgressBack

मौनी अमावस्या पर मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति, मान्यतानुसार करना होगा यह काम

Mauni Amavasya 2024: इस साल 9 फरवरी को मौनी अमावस्या है. इस दिन कुछ खास उपायों से शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है.

Read Time: 2 mins
मौनी अमावस्या पर मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति, मान्यतानुसार करना होगा यह काम
Shani Ki Dhaiyya: इस तरह मिलेगी शनि की ढैय्या से राहत.

Mauni Amavasya 2024: माघ माह में आने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. इसे माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस वर्ष 9 फरवरी को मौनी अमावस्या है. ज्योतिष शास्त्र में इस अमावस्या का काफी महत्व बताया गया है. इस अमावस्या को नदी में स्नान के बाद दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या के दिन विशेष उपाय करने से शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या (Shani Dhaiyya) के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं किन राशियों पर शनि का प्रकोप चल रहा है और किन उपायों से प्रभाव को कम किया जा सकता है.

मौनी अमावस्या पर शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति

ज्योतिषशास्त्र की गणना के अनुसार, फिलहाल मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है जबकि कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. इन राशियों (Zodiac Signs) के लोगों को मौनी अमावस्या पर इन उपायों से राहत प्राप्त हो सकती है.

पीपल के नीचे दीया

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभावों को कम करने के लिए मौनी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीच दीया जलाया जा सकता है. इसके साथ ही ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.

सरसों के तेल में बना भोजन

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभावों को कम करने के लिए मौनी अमावस्या के दिन छाया दान करने से भी राहत मिल सकती है. इसके साथ ही इस दिन भोजन में सरसों के तेल, काले चने और गुड़ का उपयोग करें.

चींटियों को खिलाएं

मौनी अमावस्या के दिन स्नान ध्यान के बाद काले तिल, आटा, शक्कर को मिलाकर चींटियों को खिलाने से भी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभावों को कम करने में मदद मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बुध प्रदोष व्रत पर मिलेगा भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद, मान्यतानुसार पूजा के बाद दान करें ये चीजें
मौनी अमावस्या पर मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति, मान्यतानुसार करना होगा यह काम
वैशाख माह की विनायक चतुर्थी है खास, इस स्तोत्र का पाठ करना माना जाता है बेहद शुभ
Next Article
वैशाख माह की विनायक चतुर्थी है खास, इस स्तोत्र का पाठ करना माना जाता है बेहद शुभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;