Mars Transit June 2022: ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक मंगल (Mars) ग्रह का 27 जून को गोचर होने वाला है. मंगल इस गोचर (Mangal Gochar) के दौरान मेष राशि (Aries) में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, भूमि, भाई, शौर्य और पराक्रम इत्यादि का कारक ग्रह माना गया है. वैसे तो मंगल के इस गोचर (Mars Transit 2022) का प्रभाव देश-दुनिया और राशि चक्र की सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन उन राशियों के बारे में जानते हैं जिनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मंगल के गोचर से मेष, वृषभ और मकर राशि पर प्रभाव | Effects of Mars transit on Aries Taurus and Capricorn
मेष (Aries)- ज्योतिष के मुताबिक इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं. इसलिए मंगल गोचर का प्रभाव इस राशि पर विशेष रूप से पड़ेगा. मंगल गोचर के शुभ प्रभाव से किरयर में तरक्की हो सकती है. जॉब में नए अवसर मिल सकते हैं. बिजनेस के लिए मंगल का यह गोचर शुभ परिणाम देने वाला साबित हो सकता है. हालांकि ज्योतिष से जानकारों का कहना है कि मंगल गोचर के दौरान गलत कार्यों से बचना होगा.
इन 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, सूर्य देव की रहेगी विशेष कृपा
वृषभ (Taurus)- इस राशि के लिए मंगल का गोचर शुभ साबित हो सकता है. मंगल गोचर के दौरान शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. साथ ही इस दौरान नए कार्य कर सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा. पारिवारिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार में पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. कार्यस्थल पर अच्छी कमाई हो सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होगा.
मकर (Capricorn)- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल के राशि परिवर्तन की अवधि में मकर राशि के जातकों को विशेष सावधान रहना होगा. बातचीत के दौरान संयम रखना होगा. आर्थिक नुकसान की प्रबल संभावना है. निवेश करने से पहले अच्छे से विचार करन लेना अच्छा होगा. लाइफ पार्टनर के साथ तनाव हो सकता है.
इन 5 राशियों के लिए बेहद खास है आने वाला शनिवार, इन उपायों से कर सकते हैं शनिदेव को प्रसन्न
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं