केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालू कोरोना से सावधानी के साथ पूजा करते नज़र आए. भक्त एक दूसरे से दूरी बनाए हुआ नज़र आए. वहीं, मंदिर के पुजारी भी पीपीई किट पहने नज़र आए. बता दें कि आज से सबरीमाला मंदिर की सालाना पूजा आरंभ हुई है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए मंदिर में तमामा एहतियात बरते जा रहे हैं. समाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इतना ही नहीं, मंदिर के पुजारी वहां आए श्रद्धालुओं को दूरी बनाए रखने की बात भी ध्यान दिला रहे हैं. औऱ साथ ही मास्क लगाने के लिए भी कह रहे हैं. मंदिर में कोरोना के चलते कई तरह के प्रतिबंध भी हैं, जिसकी वजह से अन्य वर्षों की तुलना में इस बार भीड़ भी कम दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें- COVID रोकथाम के कड़े नियमों के साथ सबरीमाला तीर्थ यात्रा शुरू, रोज 1000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
Kerala: Sabarimala devotees reach the Sannidhanam to offer prayers to Lord Ayappa during the Mandala Pooja (a ritual of the annual Sabarimala pilgrimage).
— ANI (@ANI) November 21, 2020
The temple premises look deserted compared to other years, due to #COVID19 restrictions. pic.twitter.com/Tz9R0HMMo2
#WATCH | केरल: श्रद्धालु मंडला पूजा (वार्षिक सबरीमाला तीर्थयात्रा का एक अनुष्ठान) के दौरान भगवान अयप्पा की पूजा करने के लिए सानिध्यनम, सबरीमाला पहुंचे।#COVID19 प्रतिबंधों के कारण, मंदिर परिसर में अन्य वर्षों की तुलना में भीड़ कम दिखी। pic.twitter.com/vwDOyAYV83
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं