Main Door Vastu: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर कि विभिन्न हिस्सों के बारे में बताया गया है. किसी भी घर का मुख्य द्वार (Main Door) बेहद खास होता है. वास्तु (Vastu) के जानकार बताते हैं कि घर के मुख्य द्वार के ही पॉजीटिव और निगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है. वास्तु को ध्यान में रखकर मुख्य द्वार पर शुभ चीजें लगाई जाती हैं. कहा जाता है कि वास्तु सम्मत इन चीजों को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. आइए वास्तु शास्त्र के मुताबिक जानते हैं घर के मुख्य द्वार (Vastu Tips For Main Door) पर किन चीजों को लगाना शुभ होता है.
स्वास्तिक
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न बनना शुभ होता है. कहा जाता है कि स्वास्तिक लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. साथ ही घर का वास्तु दोष दूर होता है. मान्यतानुसार घर के मुख्य दरवाजे पर लाल या नीले रंग का स्वास्तिक लगाने से लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
शुभ-लाभ
वास्तु के मुताबिक निगेटिव और बुरी ऊर्जा से बचाव से के लिए घर के मुख्य द्वार को दोनों तरफ शुभ-लाभ इंकित करना शुभ होता है. इसलिए अधिकांश लोग घर के मुख्य द्वार पर शुभ लाभ लिखते हैं.
मां लक्ष्मी के पैरों का चित्र
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पैरों का चित्र लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक महौल कायम रहता है. साथ ही घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा घर में धन-दौलत और समृद्धि आती है.
गणेश जी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर लगाना शुभ है. गणेश जी की तस्वीर बाहर की बजाय अंदर की ओर लगाना उत्तम माना गया है, क्योंकि बाहर की तरफ लगाने से घर में रुपए-पैसों की किल्लत होने लगती है. वहीं अंदर की ओर लगाने से बाधाओं का नाश होता है और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.
वंदनवार
घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वंदनवार लगाना वास्तु सम्मत माना गया है. माना जाता है कि आम के पत्ते सुख को आकर्षित करते हैं. इसके अलावा ये चिंता को भी दूर करते हैं. इसलिए घर में शुभता के लिए मुख्य द्वार पर बंदनवार लगाना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं