आज महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपि वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भगवार महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, "महावीर जयंती के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ. सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह की भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करे."
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 6, 2020
सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह की भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करे।
महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य और अहिंसा पर आधारित जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या पर आधारित उनका जीवन हर किसी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा."
सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या पर आधारित उनका जीवन हर किसी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लोगों से भगवान महावीर की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर कोरोना संकट से निपटने में सकारात्मक रुख अपनाने की अपील की है.
नायडू ने अपने संदेश में कहा, "भगवान महावीर, इस संसार में जन्म लेने वाले सबसे तेजस्वी और मूर्धन्य अध्यात्मिक गुरुओं में से थे. सबके प्रति करुणा से प्रेरित, अहिंसा, सत्य, निष्ठा, निस्पृहता और त्याग का, उनका संदेश शाश्वत है."
नायडू ने कहा कि आज जब मानवता कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण की विभीषिका का सामना कर रही, विशेषकर तब, हमें भगवान महावीर के जीवन, उनकी अनासक्त निस्पृहता, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के उनके संदेश से शिक्षा और प्रेरणा लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा, "इस भयावह चुनौती के समक्ष हम एक रहें तथा न सिर्फ स्वयं की बल्कि अखिल विश्व की रक्षा कर, उसे निरापद बनाएं."
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं