विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2023

Color of Clothes: शिव जी की पूजा के दौरान न पहनें इस रंग के कपड़े, होगा नुकसान

Puja rules : शिवजी की पूजा के लिए भांग, धतूरा और बेलपत्र की खास अहमियत है. इसके साथ ही शिवजी की पूजा करने के लिए सही वस्त्र का चयन करना भी जरूरी है. कुछ रंग ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल शिवजी की पूजा में एक दम नहीं किया जाना चाहिए. आइए जानते हैं कि ये कौन से रंग हैं.

Color of Clothes: शिव जी की पूजा के दौरान न पहनें इस रंग के कपड़े, होगा नुकसान
lord shiva : आइए जानते हैं कि ये कौन से रंग हैं.

Mahashivratri Puja: महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) पर भगवान शिव का हर मंदिर और हर शिवालय (shiv mandir) हर-हर महादेव की गूंज से भर जाता है. मान्यता है कि इस दिन शिव जी का विवाह हुआ था, ऐसे में ये दिन उनके भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन व्रत धारण कर शिव जी की माता पार्वती सहित पूजा (Shiv puja vidhi) की जाती है. शिवजी की पूजा के लिए भांग, धतूरा और बेलपत्र की खास अहमियत है. इसके साथ ही शिवजी की पूजा करने के लिए सही वस्त्र का चयन करना भी जरूरी है. कुछ रंग ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल शिवजी की पूजा में एक दम नहीं किया जाना चाहिए. आइए जानते हैं कि ये कौन से रंग हैं.

अशुभ माना जाता है ये रंग

शिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा करने के लिए स्नान कर साफ सुथरे वस्त्र पहनें. लेकिन ध्यान रहे कि आपके वस्त्र में कहीं काला रंग नहीं होना चाहिए. पूजा की थाली में भी कहीं काला कपड़ा नहीं होना चाहिए. काला रंग को अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि काले रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करना शुभ नहीं होता. शिवरात्रि के दिन आप हरे रंग के कपड़े पहने तो ये शुभ होता है.

इन रंगों से भी करें परहेज

काले के अलावा आप ग्रे या ब्राउन कलर के कपड़ों से भी परहेज करें. कोशिश करें कि आप हरे, सफेद या लाल रंग के कपड़े पहन कर शिवजी की पूजा करें. शिव जी ने अपने माथे पर चंद्रमा को धारण किया है, ऐसे में माना जाता है कि शिवजी को सफेद रंग भी प्रिय है. शिवरात्रि पर आप सफेद रंग पहन कर पूजा कर सकते हैं. हालांकि दूसरे देवताओं की पूजा के लिए सफेद को शुभ नहीं माना जाता.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com