Happy Mahashivratri Status: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर साल महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर भोलेनाथ की पूजा करते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर जो भक्त सच्चे मन से शिवलिंग पर जल चढ़ाता है और उनकी पूजा करता है, उन्हें महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वैसे तो भगवान शिव के रुद्र, शंकर, नीलकंठ जैसे कई नाम हैं लेकिन उन्हें भोलेनाथ इसलिए कहा जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वह काफी जल्दी अपने भक्त से प्रसन्न हो जाते हैं. हर साल 12 शिवरात्रि (Shivratri) आती हैं लेकिन महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2020) को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए महाशिवरात्रि के विषेश अवसर पर आप भी अपने परिजनों और रिश्तेदारों को भोलेनाथ के इन मैसेज और स्टेटस के साथ शुभकामनाएं दें.
यह भी पढ़ें: 21 फरवरी को है महाशिवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकूं मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है
शुभ महाशिवरात्रि
आज है महाशिवरात्रि
कीजिए भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
बनी रहे शिव जी की आप पर माया
पलट जाए आपकी किस्मत की काया
जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम
जो आज तक किसी ने नहीं पाया
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
आप सभी को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं