Maha Shivratri 2019: 4 मार्च को पूरे भारत में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इस दिन भोले के भक्त मंदिरों में शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करेंगे. शिव शंकर की धुन में मग्न होकर उत्सव मनाएंगे. पूरे दिन भूखे रहकर उपवास करेंगे और एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की बधाई देंगे. लेकिन सबसे ज्यादा बधाइयां फोन के जरिए एक-दूसरे को दी जाएंगी. शिव के भक्त अपने-अपने मोबाइल से एक से बढ़कर एक मैसेजेस भेजेंगे. शुभकामनाएं देने के इस सिलसिले में आप कहीं पीछे ना रह जाएं, इसके लिए यहां महाशिवरात्रि के सबसे बेस्ट मैसेजेस (Maha Shivratri Messages) दिए जा रहे हैं. इन्हें देखिए और भेजिए.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं बेल पत्र?
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Maha Shivratri 2019: महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, महत्व और व्रत कथा
शिव की महिमा अपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
आज है महाशिवरात्रि
करिए भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की शक्ति, शिव का जाप और खुशियों का संसार मिले
इस शिवरात्रि के उत्सव पर आपको कामयाबी की नई शुरुआत मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले आए आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
बनी रहे शिव जी की आप पर माया
पलट जाए आपकी किस्मत की काया
जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम
जो आज तक किसी ने नहीं पाया
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
एक फूल
एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार
करे सबके जीवन का उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
जगह-जगह में शिव हैं
हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव
और भविष्य भी शिव हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करें अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं