विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

मध्य प्रदेश हज कमेटी ने केंद्र सरकार से यात्रियों का कोटा बढ़ाने की मांग की

मध्य प्रदेश हज कमेटी ने केंद्र सरकार से यात्रियों का कोटा बढ़ाने की मांग की
फाईल फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश की हज कमेटी ने केंद्र सरकार से हज यात्रा के लिए निर्धारित कोटा बढ़ाने की मांग की है। पिछले साल मध्य प्रदेश को 2,752 सीट आवंटित हुई थी। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष इनायत हुसैन कुरैशी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए कुल 22 हजार 841 आवेदन आए हैं। 

इनमें से आरक्षित श्रेणी (70 वर्ष से अधिक उम्र वाले) के 960, श्रेणी-बी (चार वर्ष से लगातार आवेदक) के 2,775 और सामान्य श्रेणी के 19 हजार 106 आवेदन मिले हैं। पिछले साल कमेटी को 21 हजार 419 आवेदन मिले थे। 

लॉटरी के माध्यम से सीट का बंटवारा
उन्होंने आगे बताया कि हज यात्रा के लिए आए आवेदनों की जांच किए जाने के बाद आठ से 20 मार्च के बीच कुरा (लॉटरी) के माध्यम से सीट वितरण और प्रतीक्षा सूची बनेगी, जिसकी सूचना आवेदकों को अलग से भेजी जाएगी। 

बीते वर्षो की तुलना में इस बार ज्यादा लोग हज यात्रा पर जाना चाहते हैं, लिहाजा हज कमेटी ने केंद्र सरकार से राज्य के लिए आवंटित कोटे में वृद्धि की मांग की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश हज कमेटी , केंद्र सरकार, हज यात्रा, हज 2016, Madhya Pradesh Hajj Committee, Central Government, Hajj Pilgrimage, Hajj 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com