Laxmi Ji: हिंदू धर्म की मान्यताओं में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को धन की देवी कहा गया है. मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां आर्थिक दिक्कतें नहीं आती हैं. यही कारण है कि लोग मां लक्ष्मी (Laxmi Ji) को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करते हैं. साथ ही तुलसी (Tulsi) का पौधा लगाकर उसमें रोजाना जल अर्पित करते हैं. कहा जाता है कि नियमित सही विधि से तुलसी में जल अर्पित करने पर धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है. वहीं जब मां लक्ष्मी किन्हीं कारणों से नाराज हो जाती हैं तो आर्थिक जीवन पस्त हो जाता है. शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, दैनिक जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी आदते हैं जिससे मां लक्ष्मी रूठकर घर से चली जाती हैं.
सूर्योदय और सूर्यास्त का रखें खास ख्याल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त से पहले उठना अच्छा माना गया है. लेकिन सूर्यास्त के बाद तक सोने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके साथ ही सूर्यास्त के समय सोना भी अशुभ माना गया है. माना जाता है कि जो लोग सूर्योदय के बाद देर तक और सूर्यास्त के समय सोते हैं, उन्हें मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है. कहा जाता है कि सूर्यास्त के वक्त सोने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश भी नहीं करती हैं. ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
साफ-सफाई
धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी को स्वच्छता अत्यधिक प्रिय है. जिस घर में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है. साथी ही पूजा-पाठ में पवित्रता का ध्यान नहीं रखा जाता, वहां पल भर भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. सुबह की तरह शाम को भी घर में झाड़ू लगाना शुभ माना गया है. हालांकि ठीक सूर्यास्त होने से पहले झाड़ू लगाना शुभ होता है. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना निषेध माना गया है. जिस स्थान पर गंदगी होता वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
खाली हाथ में नहीं देना चाहिए नमकअक्सर देखा जाता है कि लोग खाली हाथ में भी एक दूसरे को नमक दे देते हैं, इसे सही नहीं माना गया है. कहा जाता है कि इस आदत से मां लक्ष्मी नराज हो सकती हैं. ऐसे में जब कभी भी किसी को नमक देना हो तो खाली हाथ में ना दें. नमक को किसी पात्र में रखकर ही किसी को देना उचित माना गया है. इसके अलावा शाम के समय नमक का आदान-प्रदान करने से परहेज करना चाहिए.
Tulsi: घर के मंदिर में तुलसी के पत्ते रखने के हैं 4 जरूरी नियम, इस बातों का जरूर रखें ध्यान
अन्न का अपमानधार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अन्न का अपमान करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. कहा जाता है कि जिस घर में अन्न की बर्बादी होती है, वहां एक क्षण के लिए भी मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं. वहीं भोजन के बीच में उठना भी अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि भोजन को बीच में छोड़कर जाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इससे घर में बरकत नहीं होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं