Lunar Eclipse 2024: होली (Holi) के त्योहार में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन के अगले दिन रंग खेला जाता है. इस वर्ष होली के दिन चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2024) लगने वाला है. इस वर्ष 24 और 25 मार्च को होली मनाई जाएगी और 25 मार्च को वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) लगने वाला है. भारत में चंद्र ग्रहण का धार्मिक और ज्योतिष महत्व होता है और ग्रहण के समय सूतक के कारण पूजा पाठ वर्जित माने जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण का राशियों पर क्या असर होगा…
कन्या राशि में चंद्र ग्रहण
25 मार्च को लगने वाला साल का पहला चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगने वाला है. साल का यह पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह के 10 बजकर 23 मिनट से दोपहर के 3 बजकर 1 मिनट तक रहने वाला है. हालांकि भारत में नजर नहीं आने के कारण इस चंद्र ग्रहण के कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा और चंद्र ग्रहण के कारण लगने वाले रोक मान्य नहीं होंगे.
राशियों पर असर
यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए अच्छा तो कुछ के लिए अशुभ प्रभाव वाला साबित हो सकता है. मिथुन, सिंह और मकर राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ प्रभाव वाला होगा और उन्हें आर्थिक, व्यवसाय और सेहत के क्षेत्र में लाभ हो सकता है. वहीं मेष, कर्क, कन्या, कुंभ और मीन राशि के जातकों को संभल कर रहने की जरूरत है. उनके जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं.
यहां आएगा चंद्र ग्रहण
यह चंद्र ग्रहण यूरोप, पूर्वोत्तर एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका में नजर आने वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं