Diwali 2019: दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजा की जाती है. मान्यता है कि दीवाली के दिन शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) करने से घर में पैसों से जुड़ी तंगी नहीं आती. इसी वजह से दीवाली के दिन पूरे विधि-विधान से माता लक्ष्मी की पूजा (Lakshmi Puja) की जाती है. दीवाली पर लक्ष्मी पूजन को लेकर एक मान्यता यह भी है कि इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन सभी भक्त माता लक्ष्मी की खास पूजा (Mata Lakshmi Ki Puja) करते हैं. दीवाली पूजन को शुभ मुहूर्त पर सभी जरूरी सामग्रियों के साथ विधि अनुसार किया जाता है और आखिर में मां लक्ष्मी की आरती (Maa Lakshmi Ki Aarti) की जाती है. यहां आपको मां लक्ष्मी की आरती बता रहे हैं, जिसे आप दीवाली पूजन के दौरान गाकर मां लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं.
बता दें, इस बार दीवाली 27 अक्टूबर (Sunday, 27 October, Diwali 2019) को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल दीवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर मनाई जाती है. इस बार दीवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहुर्त 27 अक्टूबर 2019 को रात 6:42 से 8:12 तक होगा (यानी कुल 1 घंटा 25 मिनट तक). वहीं, अंग्रेजी या ग्रिगेरियन कैलन्डर के मुताबिक दिवाली हर साल अक्टूबर या नवंबर महीने में आती है.
Dhanteras Diwali 2019: सोने की शुद्धता पहचानने का सबसे आसान और सटीक फॉर्मूला
Dhanteras 2019: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त पर करें खरीददारी, जानिए पूजा विधि और महत्व
Dhanteras 2019: जानिए धनतेरस के दिन क्या खरीदें और क्या नहीं
धनतेरस, यम दीप, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त, जानिए यहां
मां लक्ष्मी की आरती (Lakshmi Aarti)
मां लक्ष्मी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
दुर्गा रूप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
टिप्पणियां
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं !!!
मां लक्ष्मी की आरती
घरों में दिवाली पर पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की आरतियां गाई और मंत्र पढ़े जाते हैं. यहां देखें कुछ बेहद ही प्रसिद्ध आरतियों की वीडिओ वो भी लिरिक्स के साथ.
लक्ष्मी आरती का वीडियो
लक्ष्मी चालीसा का वीडियो
लक्ष्मी मंत्र का वीडियाे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं