अर्धकुंभ का आयोजन काफी धूमधाम से किया जा रहा है. कुंभ में पहले स्नान के दौरान तकरीबन 2 करोड़ लोगों ने पवित्र नदी में आस्था की डूबकी लगाई. इन पवित्र नदियों में से एक गंगा उत्तराखंड में हिमालय से लेकर पं. बंगाल में सुंदरवन तक की जमीन को सींचती हुई 2500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करती हैं. इस दौरान कई नदियां इसमें आकर मिलती हैं. धार्मिक आस्थाओं का सैलाब इसके किनारे-किनारे चलता है. उद्योग और किसानी दोनों इसके किनारे खूब विकसति हुए. सबको मोक्ष और खुशहाली देती गंगा अंत में बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है. कई रूपों में प्रवाहित होने वाली गंगा इसके किनारे बसे लोगों के लिए जीवनदायिनी रही है और अभी भी बनी हुई है. पहाड़ों से होती हुई गंगा जब उतरती है तो अपने पूरे रफ्तार में होती है लेकिन जब यह मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ती है तो इसकी रफ्तार धीमी पड़ जाती है. इसके किनारे कई खूबसूरत और धार्मिक शहर बसे हुए हैं जहां पूरे वर्ष तरह-तरह के आयोजन होते रहते हैं. आज के इस क्विज़ में आपको बताना होगा कि 'त्रिवेणी संगम' उत्तर प्रदेश के किस शहर में अवस्थित है?
कुंभ से जुड़े अन्य क्विज़
Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस शहर में होता है?
Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?
Kumbh Mela Quiz 3: 'कुंभ' का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
Kumbh Mela Quiz 4: कुंभ में शामिल होने वाले 'शैव अखाड़े' के इष्ट देव कौन हैं?
Kumbh Mela Quiz 5: कुंभ का पहला स्नान किस पर्व के दिन होता है?
Kumbh Mela Quiz 6: यागराज शहर को किस उपनाम से जाना जाता है?
कुंभ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां
कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां
कुंभ में भीड़ के आंकड़ों की बाजीगरी, मकर संक्रांति पर 2 करोड़ लोगों के स्नान करने पर उठे सवाल
कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल
Kumbh 2019 Photos: कुंभ मेले के पास मौजूद हैं ये प्रसिद्ध 11 जगहें, जाएं तो घूमें जरूर
कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन
कुंभ मेले से जुड़ेंगे 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री, 450 वर्षों बाद मिलेगा भक्तों ये खास मौका
कुंभ श्रद्धालुओं के लिए Air India का तोहफा, इस दिन मिलेंगी ये खास Flights
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं