Kumbh Mela 2019: 14 जनवरी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से कुंभ मेला 2019 शुरू हो रहा है. कुंभ में जाने के लिए श्रद्धालु अभी से पैकेज बुक करवा रहे हैं और कुंभ मेले के सभी स्नानों का लुत्फ उठाने जा रहे लोग टैंट बुक करवा रहे हैं. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से महा शिवरात्रि (Maha Shivratri) तक चलने वाला ये कुंभ मेला (Kumbh Mela) पूरे 50 दिनों का होगा. लेकिन जो लोग कुंभ (Kumbh) के आंरभ को देखने के साथ-साथ वहां मौजूद प्रसिद्ध स्थानों के भी दर्शन करना चाहते हैं, वो यहां दी गई लिस्ट को देखें.
Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस शहर में होता है?
1. शंकर विमान मण्डपम (Shankar Viman Mandapam)
त्रिवेणी संगम पर बना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. दक्षिण भारतीय शैली का यह मंदिर चार स्तम्भों पर निर्मित है. इसमें कुमारिल भट्ट, जगतगुरु आदि शंकराचार्य, कामाक्षी देवी (चारों ओर 51 शक्ति की मूर्तियां के साथ), तिरूपति बाला जी (चारों ओर 108 विष्णु भगवान) और योगशास्त्र सहस्त्रयोग लिंग (108 शिवलिंग) स्थापित है.
2. श्री वेणी माधव (Shri Beni Madhav)
प्रयागराज के बारह माधव मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध श्री वेणी माधव जी का मंदिर है, जो दारागंज के निराला मार्ग पर स्थित है. मन्दिर में शालिग्राम शिला निर्मित श्याम रंग की माधव प्रतिमा स्थापित है.
3. संकटमोचन हनुमान मंदिर (Sankat Mochan Mandir)
दारागंज मोहल्ले में गंगा जी के किनारे संकटमोचन हनुमान मंदिर स्थित है. शिव-पार्वती, गणेश, भैरव, दुर्गा, काली एवं नवग्रह की मूर्तियां भी इस मंदिर परिसर में स्थापित हैं.
Kumbh Mela Quiz 4: कुंभ में शामिल होने वाले 'शैव अखाड़े' के इष्ट देव कौन हैं?
Kumbh Mela Quiz 3: 'कुंभ' का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
4. मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Mandir)
मिन्टो पार्क के पास मौजूद है मनकामेश्वर मंदिर . यहां काले पत्थर की भगवान शिव का एक लिंग और गणेश एवं नंदी की मूर्तियां हैं. यहां हनुमान जी की एक बड़ी मूर्ति भी है और मंदिर के निकट एक प्राचीन पीपल का पेड़ है.
5. भारद्वाज आश्रम (Bharadwaj Ashram)
मुनि भारद्वाज के समय यह एक प्रसिद्ध शिक्षा केन्द्र था. मान्यता है कि भगवान राम अपने वनवास पर चित्रकूट जाते समय सीता जी एवं लक्ष्मण जी के साथ इस स्थान पर आये थे.
6. विक्टोरिया स्मारक (Victoria Smarak)
रानी विक्टोरिया को समर्पित है यह स्मारक. इसे 24 मार्च, 1906 को जेम्स डिगेस ला टच ने खोला. ये स्मारक इटालियन चूना पत्थर से बना है.
7. प्रयाग संगीत समिति (Prayag Sangeet Samiti)
भारतीय शास्त्रीय संगीत पढ़ाने और लोकप्रिय बनाने की सोच के साथ 1926 में इस समिति को बनाया गया.
Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?
Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?
8. इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University)
23 सितम्बर, 1887 को स्थापित यह कलकत्ता, बाम्बे और मद्रास यूनिवर्सिटी के बाद यह चौथा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इसे यूनाइटेड प्राविन्स के लेफ्टिनेंट गवर्नर सर विलियम म्योर ने बनाया.
9. पब्लिक लाइब्रेरी (Public Library)
प्रयागराज की सबसे पुरानी लाइब्रेरी चन्द्रशेखर आजाद पार्क इसी पब्लिक लाइब्रेरी के भीतर मौजूद है. इसमें ऐतिहासिक पुस्तकों और पत्रिकाओं का बड़ा कलेक्शन मौजूद है.
10. गंगा गैलरी (राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी) (Ganga Gallery)
यह गैलरी गंगा नदी की धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक-आर्थिक एवं वैज्ञानिक पक्ष को प्रकाशित करती है. यह वैज्ञानिक दृष्टि का प्रयोग करती है.
11. श्री अखिलेश्वर महादेव (Shri Saccha Akhileshwar Mahadev)
प्रयागराज के रसूलाबाद घाट के पास अखिलेश्वर महादेव संकुल फैला हुआ है. इसकी आधारशिला 30 अक्टूबर, 2004 को चिन्मय मिशन के स्वामी तेजोमयनन्दजी और सुबोधानन्द जी ने रखी.
कुंभ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां
कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां
कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल
कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन
कुंभ मेले से जुड़ेंगे 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री, 450 वर्षों बाद मिलेगा भक्तों ये खास मौका
कुंभ श्रद्धालुओं के लिए Air India का तोहफा, इस दिन मिलेंगी ये खास Flights
कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं