विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2021

Happy Krishna Janmashtami 2021 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी तिथि, शुभ मुहूर्त जानने के बाद करें पूजा, खुश हो जाएंगे प्रभु

Happy Krishna Janmashtami 2021 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी तिथि, शुभ मुहूर्त जानने के बाद करें पूजा, खुश हो जाएंगे प्रभु साल 2021 में इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जनमाष्टमी, यहां जानें मुहूर्त्त और पूजा विधि. हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसीलिए हर साल इसी संयोग पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है.

Happy Krishna Janmashtami 2021 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी तिथि, शुभ मुहूर्त जानने के बाद करें पूजा, खुश हो जाएंगे प्रभु
Janmashtami 2021: इस दिन भक्त भगवान कृष्ण की विशेष पूजा करते हैं और उपवास भी रखते हैं.
नई दिल्‍ली:

Krishna Janmashtami 2021: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भक्‍त बेसब्री से इस द‍िन का इंतजार कर रहे हैं.  यह पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनता है. हर ओर खुशियां होती हैं. भगवान कृष्ण का जन्म मानों भक्तों के जीवन में नया उत्साह भर देता है. इस द‍िन की तैयारी भक्‍त कई दिन पहले से कर देते हैं. साल 2021 में इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जनमाष्टमी, यहां जानें मुहूर्त्त और पूजा विधि. हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसीलिए हर साल इसी संयोग पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है.

janmashtami

जान लें कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि
इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. अष्टमी तिथि 29 अगस्त, रात 11:25 बजे शुरू होगी, जो 30 अगस्त रात 1:59 बजे तक रहेगी. इसीलिए इस साल पर्व 30 अगस्त को होगा.

कब तक रहेगा जन्माष्टमी 2021 पूजन मुहूर्त-रोहिणी नक्षत्र
जन्माष्टमी पर पूजन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त, रात 11:59 बजे से देर रात 12:44 बजे तक का रहेगा. रोहिणी नक्षत्र का आरंभ 30 अगस्त, सुबह 06:39 बजे से हो रहा है, जिसका समापन 31 अगस्त को सुबह 09:44 बजे पर होगा.

यह पूजन व‍िध‍ि
शुभ मुहूर्त में बाल कृष्ण को सबसे पहले दूध से स्नान कराएं. फिर दही, घी, शहद से नहलाएं. अब गंगाजल से स्नान कराएं. इन चीजों को एक बड़े बर्तन में एकत्र कर पंचामृत बना लें. स्नान पूरा होने के बाद बाल गोपाल को सजाएं. लंगोट पहनाएं. उन्हें वस्त्र पहनाएं. गहने पहनाएं.

भगवान कृष्ण के भजन गाएं. चंदन और अक्षत से तिलक करें. धूप, दीप दें. माखन-मिश्री, तुलसी पत्ता का भोग लगाएं. अब बाल गोपाल को झूले पर झुलाएं. भजन-कीर्तन करें. बाल गोपाल को घर में बने भोग प्रसाद के रूप में अर्पित करें. धनिए की पंजीरी, खीर, मिठाई, पंचामृत आदि अर्पित करें.

जन्माष्टमी पर व्रत क्यों रखते हैं?
जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के अवतरण का दिन है. इस दिन भक्त भगवान कृष्ण की विशेष पूजा करते हैं और उपवास भी रखते हैं. ... कृष्ण के भक्त इस दिन प्रायः फलाहार आदि पर ही व्रत करते हैं लेकिन यदि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से एक समय भोजन करना जरूरी हो तो इसका भी संकल्प ले सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Janmashtami 2021, जन्माष्टमी कब है, Janmashtami 2021 Date
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com