Laddu Gopal Bhog: भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में लड्डू गोपाल मौजूद होते हैं, वहां विपत्ति नहीं आती है. साथ ही वहां वहां सुख-शांति का माहौल कायम रहता है. लड्डू गोपाल को कान्हा, ठाकुर जी और बाल कृष्ण के रूप में भी जाना जाता है. मान्यतानुसार लड्डू गोपाल की पूजा संतान सुख, संतान के उत्तम भविष्य और धन-वैभव की कामना से की जाती है. इसलिए इनकी पूजा और सेवा का खास महत्व है. आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की पूजा किस प्रकार की जाती है.
घर में लड्डू गोपाल रखने के बताए गए हैं ये लाभ
धार्मिक मान्यतानुसार जो लोग घर में लड्डू गोपाल को रखते हैं, उन्हें लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराना चाहिए. उनके स्नान का पानी भी मौसम के अनुकूल रखा जाता है. लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उन्हें साफ-सुथरे वस्त्र पहनाए जाते हैं. लड्डू गोपाल को फीके रंगों की बजाए चमकदार रंग के वस्त्र पहनाए जाते हैं, क्योंकि वे बन ठन कर रहना पसंद करते हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार लड्डू गोपाल को रोजाना भोग लगाया जाता है. ऐसे में घर बनने वाले सात्विक भोजन को पहले लड्डू गोपाल को भोग के लिए निकाल लिया जाता है. इसके बाद उन्हें भोग लगाने के बाद खुद भोजन ग्रहण किया जाता है.
माना जाता है कि घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखने से खुशनुमा माहौल कायम रहता है. साथ ही घर की निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है.
लड्डू गोपाल को लगाया जाता है इन चीजों का भोग
खीर- माना जाता है कि लड्डू गोपाल को खीर का भोग लगाने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
मक्खन-दही- धार्मिक मान्यता है कि लड्डू गोपाल को मक्खन और दही का भोग लगाने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है.
देसी घी- कहा जाता है कि लड्डू गोपाल को देसी घी का भोग लगाने पर घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
मिश्री- मान्यतानुसार लड्डू गोपाल को मिश्री का भोग लगाने से रोजगार संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही करियर में उन्नति होती है.
बर्फी- मान्यता है कि लड्डू गोपाल को बर्फी का भोग लगाने से कर्ज की समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा लड्डू गोपाल को इचायची वाले दूध का भोग लगाने से सुख-समृद्धि हासिल हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं