
Kedarnath dham yatra 2025 : हिन्दू धर्म के मानने वालों को चार धाम यात्रा (char dham yatra 2025 date) का पूरे साल इंतजार रहता है. इस धार्मिक यात्रा को लेकर लोगों की मान्यता है कि इसे करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल 30 अप्रैल से यह धार्मिक यात्रा शुरु होने जा रही है. इनमें से केदारनाथ धाम भगवान शिव का पवित्र स्थल माना जाता है, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. आपको बता दें कि इस पवित्र यात्रा में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. मान्यता है यात्रा करने और बाबा केदारनाथ के दर्शन से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.
Premanand ji Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज से जानिए पवित्र नदी में सिक्का फेंकना सही है या गलत
उनकी कृपा से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. लेकिन क्या आपको पता है केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले क्यों निकाली जाती है पंचमुखी मूर्ति () की डोली क्या है इसका महत्व? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
कब उठेगी पंचमुखी डोली यात्रा 2025 - When will the Panchmukhi Doli Yatra begin in 2025
- इस साल 2 मई से केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. लेकिन इससे पहले कई परंपराएं जो सदियों से चलती आ रही हैं निभाई जाती हैं. कपाट खुलने से पहले बाबा भैरवनाथ की पूजा की जाएगी, उसके बाद पंचमुखी डोली उखीमठ से केदारनाथ धाम लाया जाएगा, फिर विधि-विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.
- आपको बता दें कि पंचमुखी डोली कपाट बंद होने के बाद उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर लाया जाता है, जहां भगवान 6 महीने तक विराजते हैं. यहां पर उनकी पूरे 6 महीने तक विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है.
- आपको बता दें कि पंचमुखी डोली (Panch mukhi Kedarnath Doli Yatra 2025) में केदारनाथ के 5 मुख दर्शाए गए हैं, जो चांदी से तैयार किए गए हैं. .
- जब कपाट खुलते हैं, तो इसको दोबारा से केदारनाथ धाम में स्थापित किया जाता है.
- चार धाम यात्रा 2025 कब से शुरू हो रही है
- साल 2025 में चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरु हो जाएगी. इस दिन गंगोत्री और यमोनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं