विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2022

Janmashtami 2022: जन्‍माष्‍टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये कार्य, बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा!

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए खास होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष कार्य करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त हो सकती है.

Janmashtami 2022: जन्‍माष्‍टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये कार्य, बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा!
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार कुछ खास कार्य कर सकते हैं.

Janmashtami 2022 Daan According to Zodiac Signs: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) मनाई जाती है. इस साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को पड़ रही है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा होती है. इस दिन अगर लड्डू गोपाल की पूजा के साथ-साथ राशि के अनुसार कुछ उपाय (Janmashtami Upay according to zodiac sign) किए जाएं तो भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. आइए, राशि के अनुसार जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन किन चीजों दान करना शुभ फलदायी साबित हो सकता है. 

जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार क्या करें | What to do on Janmashtami according to zodiac sign

मेष- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन गेहूं का दान कर सकते हैं. इसके साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी शुभ साबित होगा. 

वृषभ- इस राशि से संबंधित जातक जन्माष्टमी के दिन शक्कर का दान कर सकते हैं. ज्योतिष के मुताबिक ऐसा करने से श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर बन रहे हैं अत्यंत दुर्लभ योग, जानें इस दिन क्या करना रहेगा शुभ और मंगलकारी

मिथुन- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि के जातक गरीब और जरुरतमंदों को अनाज का दान कर सकते हैं. 

कर्क- कर्क राशि के लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन चावल और उससे बने खीर गरीबों के बीच बांट सकते हैं. 

सिंह- इस राशि से संबंधित जातक जन्माष्टमी के दिन गुड़ का दान करें. साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. 

कन्या- कन्या राशि के संबंधित लोग जन्माष्टमी के दिन जरुरतमंदों के बीच अनाज का दान कर सकते हैं.

Janmashtami 2022: लड्डू गोपाल को बेहद प्रिय हैं ये 5 चीजें, जन्माष्टमी की पूजा में जरूर करें शामिल

तुला- इस राशि के लोग जन्माष्टमी के दिन गरीबों को उनकी जरुरत के हिसाब से वस्तुओं का दान कर सकते हैं. गरीबों के बीच कपड़े का दान करना भी शुभ रहेगा.

वृश्चिक- जन्माष्टमी पर्व पर जरुरतमंदों को गेहूं का दान करें तो बेहतर होगा. साथ ही इस दिन लोगों के बीच पंचीरी भी बांट सकते हैं. 

धनु- इस राशि के लोग जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी और मोर पंख अर्पित करें. इसके साथ ही गरीब बच्चों के बीच फल का दान कर सकते हैं.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का व्रत रखकर मां लक्ष्मी को ऐसे कर सकते हैं प्रसन्न, जानें क्या है जरूरी नियम

मकर- जन्माष्टमी के दिन अन्न और तिल का दान कर सकते हैं. इसके साथ ही गीता के गीता का पाठ करें या सुनें.

कुंभ- कुंभ राशि के लोग जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख अर्पित करें. साथ ही साथ जरुरतमंदों के बीच फल और अनाज का दान करें.

मीन- मीन राशि के लोग जन्माष्टमी के दिन मंदिर में धार्मिक पुस्तकों का दान कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी जरुतमंदों को भी धार्मिक पुस्तकें दान में दे सकते हैं.

Chaturgrahi Yog: तुला राशि में बहुत जल्द बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, इन 3 राशि वालों का हो सकता है भाग्योदय!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com