Devi Lakshmi blessing : हिन्दू धर्म को मानने वाले किसी भी काम की शुरुआत देवी लक्ष्मी की पूजा पाठ के साथ ही करते हैं. क्योंकि इनकी कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. लेकिन कुछ लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके चलते वो देवी लक्ष्मी की कृपा से वंचित हो जाते हैं. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जिसको ध्यान में रखकर आप अपने घर की ऊर्जा को सकारात्मक रख पाएंगे हमेशा के लिए तो चलिए जानते हैं.
देवी लक्ष्मी किस चीज से होती हैं नाराज
- आप अपने घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख को जरूर रखें ये बहुत शुभ होता है. इसे आपको पूजा करने के बाद रोज बजाना चाहिए. इससे घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है.
- वहीं, घर के मंदिर में सूखे फूल कभी ना रखें. इससे दरिद्रता घर में आती है. इसलिए फूल जब सूख जाएं तो उन्हें मंदिर से हटा लीजिए.
- आप चाहती हैं कि देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए घर के मंदिर में रोज दिया जलाकर ही सोएं. वहीं, सोने से पहले कपूर जलाकर सोएं. इसका धुआं पूरे घर को शुद्ध रखने का काम करते हैं. इसमें मौजूद बीमार करने वाले बैक्टीरिया आपसे दूर रहते हैं और देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
- जबकि रात को सोने से पहले दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दिया जलाकर सोएं, इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है. देवी लक्ष्मी कभी भी आपसे रुष्ट होंगी. आपको बता दें कि दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है. ऐसे में आप पितृ दोष से दूर रहेंगे.
- रात को सोने से पहले घर के मुख्य द्वार को साफ करके सोना चाहिए. क्योंकि देवी लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत पसंद है. वहीं मुख्य द्वार से जूते चप्पल को हटाकर रखना चाहिए. सोने से पहले आपको ईशान कोण और उत्तर दिशा को साफ जरूर करना चाहिए क्योंकि इन जगहों पर धन के देवता कुबेर का वास होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं