Devi Lakshmi : देवी लक्ष्मी की कृपा जिसपे हो जाए समझो उसके सारे कष्ट दूर हो गए. इसलिए लोग किसी काम की शुरुआत लक्ष्मी की पूजा पाठ (Lakshmi puja) के साथ ही करते हैं. वहीं, घर में इनकी रोज सुबह शाम पूजा भी की जाती है. इनकी फोटो के सामने धूप बत्ती जरूर करना चाहिए. ताकि उनका वास घर में बना रहे. आज हम इस लेख में देवी लक्ष्मी की कृपा के लिए और क्या-क्या करना चाहिए उसके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.
देवी लक्ष्मी की कृपा के लिए क्या करें ?
- आप चाहती हैं कि देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए घर के मंदिर में रोज दिया जलाकर ही सोएं. वहीं, सोने से पहले कपूर जलाकर सोएं. इसका धुआं पूरे घर को शुद्ध रखने का काम करते हैं. इससे मौजूद बीमार करने वाले बैक्टीरिया आपसे दूर रहते हैं और देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
- जबकि रात को सोने से पहले दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दिया जलाकर सोएं, इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है. देवी लक्ष्मी कभी भी आपसे रुष्ट होंगी. आपको बता दें कि दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है. ऐसे में आप पितृ दोष से दूर रहेंगे.
- रात को सोने से पहले घर के मुख्य द्वार को साफ करके सोना चाहिए. क्योंकि देवी लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत पसंद है. वहीं मुख्य द्वार से जूते चप्पल को हटाकर रखना चाहिए. सोने से पहले आपको ईशान कोण और उत्तर दिशा को साफ जरूर करना चाहिए क्योंकि इन जगहों पर धन के देवता कुबेर का वास होता है.
- वहीं, रात में सोने से पहले किचन में रखे जूठे बर्तन को साफ करके ही सोना चाहिए. रसोई की साफ सफाई रखना बहुत जरूरी होता है अगर आप चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी आपके घर में सदैव अपना वास बनाए रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं