
'मन की बात' में अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे को मजबूती देगा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने लोगों को ईद की बधाई दी है
उन्होंने कहा कि इस त्योहार से भाईचारे को मजबूती मिलेगी
ये बातें उन्होंने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान कहीं
पीएम मोदी ने पैगंबर मोहम्मद को किया याद
पीएम मोदी ने रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के 44वें मासिक संस्करण के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'रमज़ान के पूरे महीने के उपवास के बाद ईद का उत्सव मनाया जाता है. मुझे उम्मीद और विश्वास है कि हर कोई हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाएगा.'
रमज़ान में मंदिर के अंदर रोज़ेदारों को इफ्तार पार्टी देगा ये मंदिर
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ईद का त्योहार समाज में भाईचारे के संबंध को मजबूती प्रदान करेगा.' आपको बता दे कि इससे पहले रमज़ान की शुरुआत पर भी पीएम मोदी ने बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि रमज़ान सौहार्द, दयालुता और दान जैसे गुणों का प्रतीक है, जिनके महत्व को पैगंबर मोहम्मद ने रेखांकित किया.
इस साल ईद 14 जून को मनाए जाने की संभावना है. यह त्योहार दूज का चांद देखने के बाद मनाया जाता है.
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक पवित्र रमज़ान महीने के खत्म पर ईद मनाई जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं