Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज हिंदू धर्म का बेहद खास त्योहार है. इस तीज (Teej) पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं, लोग एक-दूसरे को मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. इसी के साथ ही लोग व्हाट्सऐप और फेसबुक पर हरियाली तीज के एक-से बढ़कर एक स्टेटस लगाते हैं. आप भी अगर तीज अपने स्टेटस को हरियाली तीज के रंग में रंगना चाहते हैं तो यहां दिए गए स्टेटस को जरूर लगाएं. बता दें, इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त को है.
Hariyali Teej: हरियाली तीज के लिए लेटेस्ट 20 मेहंदी डिज़ाइन्स, जो लगाने में भी हैं आसान
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
सावन लाया है, तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको, खुशियों की बहार
मां पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
Hariyali Teej 2019: 3 अगस्त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको, तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej
विष्णु जी की कृपा होगी मिलेगा आशीर्वाद
जब मनायें मिलकर तीज, मिल जाए खुशियों की सौगात
तीज मुबारक!
सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
तीज की शुभकामनाएं!
सावन लाया है तीज का त्योहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार
तीज की शुभकामनाएं
झूम उठते है दिल सभी के, गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क, बस झूलने के बहाने से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं