विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2020

Hariyali Teej 2020: चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार! Teej पर भेजें से Message

Hariyali Teej 2020: मुख्य रूप से यह त्योहार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में सावन के महीने में आने वाली इस तीज का काफी महत्व है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं.

Hariyali Teej 2020: चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार! Teej पर भेजें से Message
हरियाली तीज: तीज पर परिजनों को भेजें ये मैसेज.
नई दिल्ली:

हरियाली तीज 2020: 23 जुलाई यानी कि गुरुवार को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2020) है. यह देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. मुख्य रूप से यह त्योहार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में सावन के महीने में आने वाली इस तीज का काफी महत्व है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. मुख्य रूप से केवल सुहागिन महिलाएं ही हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व मनाती हैं और पति के लिए तीज का उपवास रखती हैं. यह त्योहार भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Goddess Parvati) के मिलन की याद में मनाया जाता है. अगर आपके यहां भी हरियाली तीज मनाई जाती है तो यहां दिए गए मैसेज भेजें और हरियाली तीज की शुभकामनाएं दें. 

हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूलें आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !!!

trcuq54o

झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

12s91o3o

हरियाली तीज का त्‍योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है !!!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

22hl5br8

मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ !!!
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

6qjrkj1o

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

ig77jpkg

पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्‍योहार !!!

1c07rufg

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो हरियाली तीज का त्‍योहार !!!

svdlam1o

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे !!!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

soqpab6g

मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास,
इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं !!!

0ob2eif

विष्णु जी की कृपा होगी, मिलेगा आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज,
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात !!!
सभी को हरियली तीज मुबारक

0dorqhvo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hariyali Teej 2020, Teej 2020, हरियाली तीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com