happy new year 2023 vastu tips: महज चंद दिनों बाद साल 2022 का समापन हो जाएगा. इसके बाद ग्रैगेरियन कैलेंडर के हिसाब से नए साल 2023 का आगाज होगा. लोग नए साल की तौयारियां शुरू कर दिए हैं. सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले लोग नए साल पर मंदिर जाकर वहां देवी-देवताओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त कहते हैं. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि नए साल में वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को लाने से तरक्की के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी होता है. आइए जानते हैं कि नए साल में किन चीजों को घर में लाना भाग्यवर्धक साबित होगा.
घर पर लाएं तुलसी का पौधा
शास्त्रों में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय पौधा माना गया है. साथ तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है. मां लक्ष्मी को धन प्रदान करने वाली देवी माना गया है. ऐसे में साल 2023 के शुरू होने से पहले घर पर एक तुलसी का पौधा जरूर लाएं और उससे जमीन या फिर गमले में लगा दें. वास्तु के इस उपाय से साल भर आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती रहेगी.
एकाक्षी नारियल
एकाक्षी नारियल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. सुख-समृद्धि के लिए घर पर एकाक्षी नारियल को जरूर रखा जाता है. नया साल शुरू होने से पहले आप एक नया एकाक्षी नारियल लाएं और उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसी मान्यता है नया साल शुरू होने पर इस उपाय को करने पर धन-संपदा में अपार वृद्धि होती है.
Surya Gochar 2023: 14 जनवरी से चमकेगी इन राशियों की किस्मत! जानें किस ग्रह की रहेगी मेहरबानी
धातु का कछुआ और हाथी
वास्तु शास्त्र में कछुआ और हाथी को सुख-समृद्धि और ऐशोआराम का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नया साल 2023 शुरू होने से पहले धातु के कछुए और हाथी को लाना शुभ रहता है. नया साल शुरू होने से पहले चांदी, कांसा और पीतल के बने हुए कछुआ और हाथी की प्रतिमा को घर लाएं और उसे उत्तर दिशा में मौजूद किसी दरवाजे पर लटका दें.
शंख
हिंदू धर्म में शंख को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है. घर में शंख रखने से सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में आने वाले साल को शुभ बनाने के लिए शंख जरूर लाएं और उसे पूजा के स्थान पर रख दें. इसके अलावा आप शंख को पैसे वाली जगह पर भी रख दें. साल 2023 के इस उपाय से हमेशा घर पर आर्थिक संपन्नता बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जाएं दूर भाग जाती हैं.
Astro Tips: भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, नहीं तो झेलनी पड़ सकती है परेशानी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं