विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

इस हनुमान जयंती पर मान्यतानुसार इच्छापूर्ति के लिए राशि अनुसार लगाएं बजरंगबली को भोग

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती के दिन राशि अनुसार लगाए गए भोग विशेष फलदायी माने जाते हैं. चलिए जानते हैं मान्यतानुसार किस राशि को कौन सा भोग बजरंगबली को लगाना चाहिए.

इस हनुमान जयंती पर मान्यतानुसार इच्छापूर्ति के लिए राशि अनुसार लगाएं बजरंगबली को भोग
Hanuman Jayanti: चैत्र मास में शनिवार के दिन पड़ रही है हनुमान जयंती.

Hanuman Jayanti 2022: हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ये तिथि इस बार 16 अप्रैल 2022 को पड़ रही है. संयोग से इस दिन शनिवार भी है. चैत्र माह में रामनवमी मनाई जाती है. यानी विष्णु के अवतार भगवान श्रीराम और शिव के रुद्रावदार बजरंगबली का जन्म चैत्र माह में ही माना गया है. माना जा रहा है इस वर्ष इस दिन सुबह 2 बजकर 25 मिनट से तिथि शुरू हो रही है जो रात 12 बजकर 24 मिनट तक मनाई जाएगी. इसी समय अंतराल में बजरंगबली की पूजा अर्चना करना शुभ फलदायी माना गया है. आइए जानते हैं  मान्यतानुसार अलग-अलग राशि के श्रद्धालु अपने बजरंगबली (Bajrangbali) की कृपा पाने के लिए भोग में क्या चढ़ाएं. 

i9r9g3gg

राशि अनुसार बजरंगबली का भोग | Bajrangbali Bhog According to Zodiac Signs

मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन भक्तों को अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान को भोग अर्पित करना चाहिए, इससे उनके सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं. राशि अनुसार लगाए गए भोग विशेष फलदायी भी माने गए हैं. चलिए जानते हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार किस राशि को कौन सा भोग (Bajrangbali Bhog) अर्पित करना चाहिए.

मेष- मेष राशि को बजरंग बली की पूजा करते हुए बेसन के लड्डू का भोग लगाना शुभ बताया गया है.

वृषभ- मान्यतानुसार इस राशि के जातक हनुमान जी को तुलसी (Tulsi) के बीज का भोग लगाएंगे तो विशेष फल मिल सकता है.

मिथुन- तुलसी दल भगवान को चढ़ा कर मान्यतानुसार मिथुन राशि वाले मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना कर सकते हैं.

कर्क- माना जाता है कि कर्क राशि वालों को शुद्ध देसी घी में बेसन का हलवा बनाकर भगवान को भोग लगाना चाहिए.

सिंह- मान्यतानुसार सिंह राशि वाले इच्छा पूर्ति के लिए बजरंगबली को जलेबी का भोग लगाएं.

कन्या- कहते हैं कि कन्या राशि (Virgo) वालों को इस खास दिन बजरंगबली को चांदी के अर्क का भोग लगाना चाहिए.

तुला- बजरंगबली को लड्डू बहुत प्रिय हैं. मान्यतानुसार तुला राशि वाले इस दिन भगवान को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.

धनु- माना जाता है धनु राशि वाले भी भगवान को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं साथ में तुलसी दल भी रखें.

मकर- मान्यतानुसार मकर राशि वालों के लिए भी यही प्रसाद उत्तम है. वो भगवान को मोतीचूर के लड्डू अर्पित करें.

कुंभ- कुंभ राशि के जातक अपनी इच्छा से भोग लगा सकते हैं. लेकिन, उससे पहले मान्यतानुसार उन्हें बजरंगबली को सिंदूर का लेप करना चाहिए.

मीन- मीन राशि वाले लौंग का भोग लगाकर इच्छापूर्ति की कामना कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com