विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

सऊदी अरब हज यात्रा के लिए तैयार, 25 लाख से अधिक मुसलमान पहुंचेंगे मक्का

इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढ़ने को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है.

सऊदी अरब हज यात्रा के लिए तैयार, 25 लाख से अधिक मुसलमान पहुंचेंगे मक्का
खाड़ी में तनाव के बीच सऊदी अरब हज यात्रा के लिए तैयार
मक्का:

खाड़ी में तनाव की पृष्ठभूमि में 25 लाख से अधिक मुसलमान सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा शुक्रवार (9 अगस्त) को शुरू करेंगे. हज के मद्देनजर बड़ी संख्या में हाजी मक्का में जुटना शुरू हो गए हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 18 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं.

युगांडा के एक मैकेनिक लेकु अबीबू (46) ने कहा, ‘‘इस्लाम हमें एकजुट करता है. हम सभी एकजुट हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं.''

Eid al-Adha के चांद के हुए दीदार, दिल्ली समेत अलग-अलग शहरों में इस दिन मनाई जाएगी बकरीद

इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढ़ने को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है.

खाड़ी के अग्रणी देश सऊदी अरब और उसके सहयोगी दल अमेरिका ने ईरान को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 
सऊदी अरब के चिर प्रतिद्वंद्वी तेहरान ने इससे इनकार किया है.

‘तस्निम' समाचार एजेंसी के अनुसार, सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनीति संबंध बंद होने के बावजूद ईरान के करीब 88,550 ईरानी लोगों के इस साल हज यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है.

VIDEO: प्राइम टाइम : मक्का मस्जिद धमाके के पीछे फिर कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com