विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2019

Haj 2019: हज यात्रा के लिए इस खाते में जमा करानी होगी रकम, आई आखिरी तारीख

हज यात्रा (Haj Yatra) के लिए अस्थायी रूप से चयनित श्रद्धालुओं को हज रकम प्रति श्रद्धालु अग्रिम 81,000 रुपये जमा करवानी जरूरी है. 

Haj 2019: हज यात्रा के लिए इस खाते में जमा करानी होगी रकम, आई आखिरी तारीख
Haj 2019: हज यात्रा के लिए रकम जमा करने की आखिरी तारीख, जानिए खाता नं. भी
शिमला:

हज यात्रा (Haj Yatra) के लिए अस्थायी रूप से चयनित श्रद्धालुओं को हज रकम प्रति श्रद्धालु अग्रिम 81,000 रुपये 5 फरवरी तक जमा करवानी जरूरी है. बाकी रकम 1,20,000 रुपये 20 मार्च से पहले जमा करवानी होगी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह निर्देश जारी किया है. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हज कार्यक्रम-2019 (Haj) घोषित किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि हज रकम ऑनलाइन या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की किसी भी शाखा जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो, में खाता नंबर : 32175020010 में देय शुल्क प्रकार 25 या युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) की किसी भी शाखा, जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो, में खाता नंबर : 318702010406009 में जमा कर सकते हैं. प्राप्ति रसीद में यूनिक बैंक रेफरेंस नंबर (Bank Unique Reference Number) दर्ज होना जरूरी है.

अल्लाह के इस आदेश की वजह से हज यात्री शैतान को मारते हैं पत्‍थर

प्रवक्ता ने कहा कि अग्रिम राशि जमा करने के बाद अस्थायी तौर पर चुने गए यात्री अपनी पे-इन-स्लिप, छाती की एक्सरे रिपोर्ट तथा खून की रिपोर्ट 5 फरवरी से पहले चिकित्सीय जांच और फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ जमा करनी होगी.

इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज

उन्होंने कहा कि यात्रियों का चयन भारतीय हज कमेटी (Haj Committee) द्वारा पुष्टि व सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद किया जाएगा. दस्तावेजों को हिमाचल प्रदेश सचिवालय राज्य हज कमेटी के कमरा नंबर 104ए (होम-सीए प्लानिंग हाउस) में जमा किया जा सकता है.

इस्‍लाम में 786 अंक शुभ क्‍यों माना जाता है?​

VIDEO: हज सब्सिडी पूरी तरह खत्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com