
Guru Purnima Ki Shubhkamnaye in Sanskrit: गुरु पूर्णिमा भारत की संस्कृति और परंपरा का एक अत्यंत पवित्र पर्व है, जो हर वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. यह दिन उन सभी गुरुओं को समर्पित होता है, जिन्होंने हमारे जीवन को ज्ञान, संस्कार और दिशा दी है. साल 2025 में गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई, बुधवार को मनाई जाएगी. इस शुभ दिन पर लोग अपने आध्यात्मिक, शैक्षिक और जीवन के मार्गदर्शकों को सम्मान देते हैं.

सोशल मीडिया पर लोग इस अवसर पर शुभकामना संदेश, श्लोक और इमेज के जरिए अपने गुरुओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं. अगर आप भी इस पावन अवसर पर अपने गुरु को संस्कृत में बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ सुंदर श्लोक और उनके अर्थ दिए गए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा पर संस्कृत श्लोक और उनके अर्थ:-
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः॥
अर्थ: गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं और गुरु ही महेश हैं. वे साक्षात परब्रह्म हैं, उन्हें मैं नमन करता हूं.
अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः॥
अर्थ: जो गुरु अज्ञानरूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञानरूपी नेत्र प्रदान करते हैं, उन्हें सादर प्रणाम.
शिष्यस्य गुरवे भक्तिः मोक्षद्वारस्य कारणम्।
अर्थ: शिष्य की गुरु के प्रति भक्ति ही मोक्ष के द्वार को खोलने वाली होती है.

गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं:-
- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी गुरुओं को सादर नमन. आपका ज्ञान हम सभी को जीवन की राह दिखाता रहे.
- गुरु बिना ज्ञान अधूरा है और गुरु का आशीर्वाद जीवन का सबसे बड़ा उपहार है. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं