Guru Nanak Jayanti 2019: इस बार गुरु नानक जी (Guru Nanak Ji) का जन्मदिवस 12 नवंबर को मनाया जा रहा है. गुरु नानक सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु थे. उनके जन्मोत्सव को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सिख समुदाय के लोग वाहे गुरु का नाम जपते हुए सुबह प्रभात फेरी निकालते हैं. गुरुद्वारे में शबद-कीर्तन करते हैं, रुमाला चढ़ाते हैं, शाम के वक्त लोगों को लंगर खिलाते हैं. गुरु पर्व (Guru Parv) के दिन सिख धर्म के लोग अपनी श्रृद्धा के अनुसार सेवा करते हैं और गुरु नानक जी के उपदेशों यानी गुरुवाणी का पाठ करते हैं. बता दें गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. यह कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन मनाई जाती है.
गुरु नानक जयंती के मैसेजेस (Guru Nanak Jayanti Messages)
सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
नानक देव जी के जनम दिवस की
हार्दिक बधाइयां
वाहे गुरु आशीष रहे सदा, तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल, तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैपी गुरु नानक जयंती
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैपी गुरु नानक जयंती
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह
हैपी गुरु नानक जयंती
मेरी तरफ से आप सब को
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai
गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai
वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर-घर में खुशहाली
हैपी गुरुनानक जयंती
नानक नाम चर्दी कला
तेरे भने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन
गुरु पूरब दी आप सब नूं लख लख बधाई…
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैपी गुरु नानक जयंती
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए
बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता है
गुरु नानक जंयती के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
Guru Nanak Jayanti Ki Lakh Lakh Badhai
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं