विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

गुडी पाडवा पर्व : जानिए इस त्यौहार से जुड़ी कुछ रोचक, कुछ अनसुनी बातें

गुडी पाडवा पर्व : जानिए इस त्यौहार से जुड़ी कुछ रोचक, कुछ अनसुनी बातें
गुडी पाडवा पर्व से महाराष्ट्र में हिन्दू नव संवत्सरारम्भ माना जाता है. यह हर साल चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को होता है, जब हिन्दू पंचांग का नया साल शुरू होता है. उल्लेखनीय है कि भारतीय नववर्ष का प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही माना जाता है और इसी दिन से ग्रहों, वारों, मासों और संवत्सरों का प्रारंभ गणितीय और खगोल शास्त्रीय संगणना के अनुसार माना जाता है. इसे भारत के विभिन्न भागों में इसे भिन्न-भिन्न नामों से संबोधित किया जाता है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में ‘उगादि‘ और महाराष्ट्र में यह पर्व गुडी पाडवा के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ होता है. आइए, जानते हैं इस त्यौहार से जुड़ी कुछ रोचक बातें:

‘गुडी’ का अर्थ 'विजय पताका' होता है. कहते हैं शालिवाहन नामक एक कुम्हार-पुत्र ने मिट्टी के सैनिकों की सेना से प्रभावी शत्रुओं का पराभव किया. इस विजय के प्रतीक रूप में शालिवाहन शक का प्रारंभ इसी दिन से होता है. ‘युग‘ और ‘आदि‘ शब्दों की संधि से बना है ‘युगादि‘, अपने अपभ्रंश रूप में उगादि कहलाता है.

मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम ने वानरराज बाली के अत्याचारी शासन से दक्षिण की प्रजा को मुक्ति दिलाई थी. बाली के त्रास से मुक्त हुई प्रजा ने घर-घर में उत्सव मनाकर ध्वज यानी गुडी फहराए. यही कारण है आज भी घर के आंगन में गुडी खड़ी करने की प्रथा महाराष्ट्र में प्रचलित है. इसीलिए इस दिन को गुडी पाडवा नाम दिया गया.

गुडी पाडवा के दिन महाराष्ट्र में पूरन पोली या मीठी रोटी बनाई जाती है, जो गुड़, नमक, नीम के फूल, इमली और कच्चे आम के मिश्रण से बनाई जाती है. इन सभी का प्रतीकात्मक महत्त्व है. गुड़ मिठास के लिए, नीम के फूल कड़वाहट मिटाने के लिए और इमली व आम जीवन के खट्टे-मीठे स्वाद चखने का प्रतीक होती हैं.

महाराष्ट्र में सारे घरों को आम के पेड़ की पत्तियों के बंदनवार से सजाया जाता है. सुखद जीवन की अभिलाषा के साथ-साथ ये बंदनवार समृद्धि और अच्छी फसल के भी परिचायक मानी जाती हैं.

आस्था सेक्शन से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुडी पाडवा पर्व, गुड़ी पड़वा, गुडी पड़वा 2017, Gudi Padwa 2017, Gudi Padwa Festival, Significance Of Gudi Padwa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com